पटवारी की ट्रेप कराने वाले किसान ने समिति प्रबंधक-कर्मचारी को कराया गिरफ़्तार!


पिपरिया:- लोकायुक्त DSP संजय शुक्ला ने बताया की टीम में 10 सदस्य आए है।जिन्होंने इस पूरी कार्यवाही को अंजाम दिया है।आवेदक किसान अशोक पटेल पिता उदय सिंह पटेल उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम खैरा तहसील पिपरिया जिला होशंगाबाद द्वारा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त भोपाल को  विगत 06 सितंबर 2021 को शिकायत की गई थी वह किसान है तथा मूंग की फसल लगाई है।जिसको समर्थन मूल्य पर तुलवाने के लिए सेमरीतला सोसायटी अन्तर्गत समृद्धि वेयर हाउस खापरखेड़ा पिपरिया में मूंग का सैंपल दिखाने गया तो सेमरी तला सोसायटी मैनेजर सुनीत पुरोहित ने बताया 25 क्विंटल मूंग की प्रति क्विंटल तुलाई के लिए 200 रुपए रिश्वत के रूप में देना पड़ेंगे।इस प्रकार 5000 रूप्ये रिश्वत की मांग सोसायटी मैनेजर सुनीत पुरोहित ने किसान से की थी।मैनेजर अपने भांजे पप्पी व्यास के माध्यम से पैसे लेता है।आवेदक की शिकायत का सत्यापन कराया गया जो सही पाई जाने पर मंगलवार दोपहर लगभग 2 बजे समृद्धि वेयर हाउस खापरखेड़ा पिपरिया-बरेली रोड में सोसायटी मैनेजर सुनीत पुरोहित के माध्यम से उसके भांजे पप्पी व्यास को आवेदक अशोक पटेल से 5000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है।आरोपी सोसायटी मैनेजर सुनीत पुरोहित एवं उसके भांजे पप्पी व्यास के विरुद्ध धारा 7, 12 P.C. Act, धारा 120-बी भादवि के अन्तर्गत कार्यवाही जारी है।निरीक्षक मयूरी गौर के द्वारा आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ़्तार किया गया है।

पटवारी को भी ट्रेप करा चुका है किसान

आवेदक किसान अशोक पटेल निवासी खैरा ने इसके पहले भी पटवारी जितेंद्र ठाकुर को वर्ष 2018 में ज़मीन कागजात दुरुस्ती के लिए पैसे माँगने पर लोकायुक्त से ट्रेप करा दिया था।अशोक पटेल ने बताया कि पटवारी भी 5 हज़ार रुपए माँग रहा था।जिसके बाद लोकायुक्त का सहारा ले कर उसे भी रंगे हाथ पकड़वाया था।

तुरंत मिल जाएगी जमानत

वही लोकायुक्त द्वारा पकड़ाए सुनीत पुरोहित एवं पप्पी व्यास को क़ानून के अनुसार मोके से ज़मानत देने के प्रावधान के अंतर्गत परिजनों की उपस्थिति में ज़मानत दे दी जाएगी।

No comments

Powered by Blogger.