दिग्विजय का खुलासा, नर्मदा परिक्रमा में की थी अमित शाह ने भी मदद!



भोपाल:-सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री एवं क़द्दावर नेता दिग्विजय सिंह ने वर्ष 2017 में की गई पैदल नर्मदा परिक्रमा की यादों को ताज़ा करते हुए कई रोचक क़िस्से सुनाए।मौक़ा था उनके निजी सचिव द्वारा लिखी गई “नर्मदा के पथिक”किताब के विमोचन समारोह का था।

इस दौरान उन्होंने एक रोचक क़िस्सा सुनाते हुए कहा की 2017 में जब हम पैदल चलते हुए महाराष्ट्र से गुजरात सीमा में प्रवेश कर रहे थे।तब गुजरात में विधानसभा के चुनाव चल रहे थे।इस दौरान काफ़ी ऊँची पहाड़ी पर पहुँचने के बाद मुझे एक फ़ारेस्ट अफ़सर मिला और उसने कहा की अमित शाह जी ने मुझे भेजा है।आपकी सभी व्यवस्था करने के लिए।”दिग्गी राजा” ने कहा की धर्म और राजनीति को आपस में जोड़ा नहीं जा सकता है।यह हमारे जीवन की सुचिता है जो राजनेताओ के बीच होना ही चाहिए जबकि मै तो राजनीतिक रूप से अमित शाह और भाजपा का बड़ा दुश्मन हूँ।फिर भी वह विधानसभा चुनाव के बीच मेरी नर्मदा परिक्रमा की चिंता कर रहे थे।जबकि मै तो  अभी तक आमने-सामने अमित शाह जी से मिला तक नहीं हूँ।दिग्विजय सिंह ने बताया की RSS के लोग भी मेरी परिक्रमा के दौरान न केवल मेरे से मिले बल्कि उन्होंने मेरे साथियों के खाने का इंतज़ाम तक किया है।इस कार्यक्रम के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने साथ नर्मदा परिक्रमा में चलने वाले ऐसे लोगों को भी याद किया जो अब इस दुनिया में नहीं रहे।उनके लिए कार्यक्रम में मौन भी धारण किया गया।

No comments

Powered by Blogger.