रामपुर सोसायटी गेंहु कांड: 2 महीने से चल रही पुलिस की जाँच!


पिपरिया:-सेवा सहकारी समिति रामपुर द्वारा समर्थन मूल्य पर गेंहु ख़रीदी में भारी अनियमितता एवं बारिश में हज़ारों क्विंटल गेंहु सड़ाने के मामले को अब मिल कर दबाया जा रहा है।इस गेंहु घोटाले में शामिल समिति प्रबंधक राघवेंद्र शर्मा को बचाने के लिए ज़िम्मेदार पूरा ज़ोर लगा रहे है।रामपुर सेवा सहकारी समिति के प्रशासक शिव शंकर पगारे ने 2 जून को मंगलवारा थाने में आवेदन दे कर बताया था की तहसीलदार की अध्यक्षता में गठित समिति ने सेवा सहकारी समिति रामपुर में समर्थन मूल्य पर ख़रीदे गए गेंहु में से क़रीब 2416 क्विंटल गेंहु बारिश में ख़राब हो गया है।इस मामले में समिति प्रबंधक राघवेंद्र शर्मा की लापरवाही समझाए आती है।इस मामले में उचित कार्यवाही एवं जाँच की जाए।पूरे पत्र में कही भी समिति प्रबंधक पर FIR दर्ज करने का कोई ज़िक्र नहीं किया गया है।इससे समझ आता है की पहले ही दिन से समिति प्रबंधक को बचाने का काम ज़िम्मेदारो द्वारा किया जा रहा है।

नहीं मिली सहकारिता की आंतरिक जाँच रिपोर्ट: टी.आई

इस मामले में मंगलवारा थाना प्रभारी अजय तिवारी का कहना है की पुलिस जाँच में जुटी है।हमने को-आपरेटिव विभाग से समिति की आंतरिक जाँच रिपोर्ट माँगी है।जिसमें यह पता चल सके की आख़िर किसकी गलती से बारिश में गेंहु ख़राब हुआ है।वही पिछले 2 महीनो में पुलिस जाँच किसी भी अंजाम तक नहीं पहुँचती दिखाई दे रही है।दूसरी ओर समिति प्रबंधक राघवेंद्र शर्मा को इस पूरे मामले में दोषी मानते हुए निलंबित किया गया परंतु कुछ ही दिनो में बहाल कर दिया गया।इससे तो यही प्रतीत होता है की सहकारिता विभाग एवं ज़िला सहकारी बैंक प्रबंधन शर्मा को दोषी ही नहीं मानता है।

No comments

Powered by Blogger.