सरकार से बड़े साबित हो रहे वेयर हाउस संचालक!


पिपरिया:-सूबे की सरकार किसानो से मूंग ख़रीदने का भरसक प्रयास कर रही है।परंतु ख़रीदी व्यवस्था में हस्तक्षेप कर वेयर हाउस संचालक सरकार की इस योजना को पलीता लगा कर शिवराज सरकार की भद्द पिटवाने में जुटे हुए है।दरअसल सरकार ने वेयर हाउस संचालको को भी ख़रीदी के दौरान क्वालिटी देखने की इजाज़त दी है।जिसकी आड़ में वेयर हाउस संचालक सर्वेयर द्वारा पास की गई मूंग को भी ख़रीदने नहीं दे रहे है।संचालक ऐसी मूंग को अमानक बता कर इसे रिजेक्ट कर रहे है।यही कारण है की अन्नदाता सरकार को मूंग बेचने में परेशान हो रहा है।पिपरिया-बनखेड़ी-सोहगपुर के किसानो ने लिखित में ऐसे कई वेयर हाउस संचालको के ख़िलाफ़ शिकायत कर कार्यवाही की माँग की है।परंतु किसी भी वेयर हाउस संचालक पर आज तक कार्यवाही नहीं हो सकी है।वही मूंग ख़रीदी में तो यह वेयर हाउस संचालक सरकार पर भारी पड़ते हुए दिख रहे है।

किसानो में भारी आक्रोश

सरकारी मूंग ख़रीदी में हो रही परेशानी एवं बरसात के चलते किसानो में सरकार की ख़रीदी व्यवस्था को लेकर भारी आक्रोश है।किसानो का  कहना है कि पहले तो FAQ क्वालिटी कह कर टरकाया जा रहा था।परंतु अब प्रभावशाली वेयर हाउस मालिकों के कारण ख़रीदी नहीं की जा रही है।इसको लेकर किसानो के बीच काफ़ी चर्चा है।सूत्रों की माने तो वेयर हाउस एसोसिएशन में शामिल गोदाम संचालको पर एक तथाकथित पावर फ़ुल भाजपा नेता का हाथ होने के कारण इनके ख़िलाफ़  कोई भी एजेंसी कार्यवाही नहीं करती है।किसानो के बीच फैल रहे इस असंतोष से सत्ताधारी दल भाजपा को काफ़ी नुक़सान हो रहा है।

No comments

Powered by Blogger.