व्यापारियों ने टोल नाका हटवाने भाजपा विधायक से लगाई गुहार!

पिपरिया:-होशंगाबाद से पिपरिया तक की सड़क पर एक बार फिर से टोल नाका लगाया जा रहा है।इस बार भी शोभापुर रोड पर टोल बूथ को स्थापित किया जा रहा है।टोल नाका लगने से शोभापुर रोड स्थित व्यापारियों में हड़कम्प मचा हुआ है।


व्यापारियों को डर है की अब उनके यंहा आने वाले ट्रकों एवं अन्य वाहनो पर टोल देना होगा।इन सभी बातों से चिंतित व्यापारी अब शहर विकास की आड़ ले कर  टोल नाके को आगे स्थापित करवाना चाहते है।इसके लिए बाक़ायदा शहर की एक आलीशान होटल में इन व्यापारियों ने बैठक रखी थी।जिसमें निर्णय लिया गया की टोल नाका को शोभापुर की दिशा में बढ़ाने के लिए स्थानीय विधायक ठाकुरदास  नागवंशी को ज्ञापन दे कर गुहार लगाई जाए।इसके बाद व्यापारी विधायक निवास पर पहुँचे और भाजपा विधायक ठाकुरदास नागवंशी को ज्ञापन दे कर अपनी पीड़ा बताई।वही विधायक नागवंशी ने भी उक्त सभी व्यापारियों को आश्वस्त किया है की वह मुख्यमंत्री के सामने इस विषय को रख कर टोल नाका शोभापुर की दिशा में बढ़ाने का अनुरोध करेंगे।वही सोशल मीडिया पर भी लगातार टोल नाका को दूर स्थापित करने की माँग की जा रही है।

सड़क का नहीं हुआ मेंटेनेंस

होशंगाबाद से पिपरिया तक की क़रीब 70 किलो मीटर सड़क का रख रखाव नहीं किया गया है।सड़क में जगह-जगह गड्ढे है वही संकेतक भी नहीं लगाए गए है।तवा पुल की हालत बहुत जर्जर है।तो वही अधिकांश पुल-पुलिया पर रेलिंग तक नहीं लगी है।इसके बावजूद मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम द्वारा फिर से इस रोड को टोल रोड में तब्दील कर दिया गया है।जबकि यह BOT के तहत बन कर 15 साल तक आम जनता से टोल वसूल चुकी है।जिसे 3 साल पहले ही अवधि पूरी होने पर बंद किया गया था।

No comments

Powered by Blogger.