बारिश का मारा किसान,धान का अमानक बीज ख़रीदने पर मजबूर!

 


पिपरिया:-बिन मौसम बारिश ने किसानो की मूंग की फसल को बर्बाद कर दिया है।मूंग की फसल खेतों में खड़ी खड़ी बर्बाद होने की कगार पर पहुँच चुकी है।किसान पिछले   50 दिनो से इस फसल को तैयार कर रहा था।वही मूंग फसल को बेंच कर ही वह आने वाली धान की फसल का खाद-बीज ख़रीदने की तैयारी में था।परंतु बारिश ने उसके इस मंसूबे पर पानी फेर दिया है।आर्थिक हालातों से घिरे किसानो को फिर एक बार कीटनाशक दवा विक्रेता लूटने में जुटे हुए है।यह दवा विक्रेता किसान को ऊँचे दामों में धान का अमानक बीज बेच रहे है।जबकि इसे स्थानीय फ़िल्टर प्लांटों पर ही आकर्षक बोरियों में फ़र्ज़ी टैग लगा कर पैक किया गया है।इस पूरे गोरख धंधे की जानकारी कृषि विभाग को है परंतु इसके बाद भी किसानो के साथ यह खुली लूट का व्यापार हर वर्ष फल-फूल रहा है।वही इस तरह के अमानक बीज के चलते किसानो की फसल बर्बाद हो जाती है।जिसको अन्य किसी कारण से दर्शा कर किसान को ठगा जाता है।वही सूत्रों की माने तो कृषि विभाग उस समय इन अमानक बीज की सैंपलिंग करता है।जब अधिकतर किसान अपनी फसल को बो चुके होते है।

No comments

Powered by Blogger.