कमलनाथ जी यदि हनी ट्रेप की पेन ड्राइव वाली बात सच है तो यह पद और गोपनियता का घोर उल्लंघन है!

 

राजवर्धन बल्दुआ

भोपाल:-एक बार फिर सूबे में हनी ट्रेप के मामले को हवा दी जा रही है।इस बार पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हनी ट्रेप कांड की पेन ड्राइव उनके पास भी होने का दावा करते हुए म.प्र में सभी को चौंका दिया है।दरअसल मामला पूर्व वन मंत्री व कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार के घर पर उनकी महिला मित्र द्वारा आत्महत्या करने का था।जिसमें भाजपा नेता लगातार उमंग पर निशाना साध रहे थे।वही भोपाल पुलिस ने भी सिंघार को इसमें आत्म हत्या के लिए उकसाने का आरोपी मानते हुए अपराध दर्ज कर लिया है।जबकि मृतक का बेटा इस बात से साफ़ इनकार कर रहा है की उमंग उसकी माँ को परेशान किया करते थे।इसी मामले को लेकर जब कांग्रेस विधायकों ने कमलनाथ को समूचा प्रकरण बताया तो कमलनाथ ने भी कह दिया की इस तरह से यदि हमारे विधायकों को परेशान किया गया तो याद रहे की मेरे पास भी हनिट्रेप की पेन ड्राइव रखी हुई है।वही जागरूक लोगों का कहना है की कमलनाथ के मुख्यमंत्री रहते हुए हनी ट्रेप कांड की पूरी जाँच हुई है।मुख्यमंत्री की मंशानुसार SIT का गठन किया गया।SIT सीधे कमलनाथ को ही रिपोर्ट कर रही थी।SIT में बार-बार बदलाव भी मुख्यमंत्री कमलनाथ के इशारों पर किया गया।SIT ने सारे सबूत सील बंद लिफ़ाफ़े में हाई कोर्ट के सामने रखे तो फिर यह पेन ड्राइव कमलनाथ के पास कैसे आ गई।क्या हनी ट्रेप कांड में पूरा दख़ल रखने वाले तत्कालीन मुख्यमंत्री ने SIT के पास एकत्रित सभी सबूतों की 1 कापी अपने पास भी सुरक्षित रख ली थी।जिससे की वह समय आने पर इसका राजनीतिक फ़ायदा उठा सके। 



जानकारो की माने तो मुख्यमंत्री बनते समय पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जाती है।जिसमें कहा जाता है की राज्य से जुड़ा जो भी विषय मेरे संज्ञान में आएगा उसे गुप्त रखते हुए अक्षुन भी रखूँगा।परंतु अब शिवराज सरकार को धमकाते हुए कमलनाथ द्वारा कही गई यह बात की उनके पास भी हनी ट्रेप की पेन ड्राइव है काफ़ी आश्चर्य जनक लग रही है।सूबे की राजनीति में कमलनाथ को क़रीब से जानने वालों के अनुसार पहली बार कमलनाथ का ऐसा वक्तव्य सुना है क्योंकि कमलनाथ काफ़ी साफ़ सुथरी राजनीति पसंद नेता है।परंतु उन्होंने ऐसा क्यों कहा यह वही जान सकते है।वही भाजपा के क़द्दावर मंत्री अरविंद भदौरिया का कहना है की कमलनाथ को यह पेन ड्राइव उजागर करना चाहिए क्योंकि हनि ट्रेप में शामिल सफ़ेद कालर वालों को जेल जाना चाहिए इसमें किसी भी दल को राजनीति नहीं करनी चाहिए।वही कमलनाथ की इस पेन ड्राइव वाली धमकी ने जब तूल पकड़ा तो दूसरे दिन दिए बायनो में कमलनाथ ने कहा की प्रदेश में कई लोगों के पास पेन ड्राइव है।कोर्ट में जाने से पहले तो यह मार्केट में रही है न कई पत्रकारों के पास भी यह ड्राइव है।

No comments

Powered by Blogger.