लोधी ने लगाया भीतर घात का आरोप,इशारों में मलैया परिवार पर फोड़ा हार का ठीकरा!

भोपाल:-दमोह उपचुनाव में सत्ता और संगठन की पूरी ताक़त झोकने वाली भारतीय जनता पार्टी में चुनाव परिणाम आते ही सिर फूट्टव्वल शुरू हो गई है।मतगणना केंद्र से बाहर आते ही भाजपा प्रत्याशी राहुल लोधी का धैर्य जवाब दे गया।राहुल लोधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा की हमारे साथ जम कर भीतर घात किया गया है।शहर प्रभारी का वार्ड तक भाजपा हार गई।पूरे शहर में हर वार्ड से हज़ार-हज़ार वोट का गड्ढा मिला है।



जो भाजपा नेता क़सम खा कर पार्टी को अपनी माँ बताते थे।उन्होंने ही हमें हरवाया है।राहुल ने सरेआम सूबे के पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया एवं उनके पुत्र सिद्धार्थ पर यह आरोप लगाया है।सिद्धार्थ के पास दमोह शहर का प्रभार था।राहुल के इन गंभीर आरोपों के बाद से ही भारतीय जनता पार्टी कुछ जवाब देने की स्थिति में नहीं दिख रही है।कांग्रेस का कहना है की पार्टी और अवाम से ग़द्दारी करने वालों को जनता पसंद नहीं करती है।दमोह की जनता ने यह साबित कर दिया है।दमोह उपचुनाव में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित प्रदेश भाजपा अध्यक्ष VD शर्मा ने जम कर प्रचार किया था।बावजूद इसके पार्टी को यहाँ से लगभग 17 हज़ार वोटों से हार का मुँह देखना पड़ा।

“केंद्रीय मंत्री का ट्वीट चर्चा में”

दमोह से कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन की जीत के अधिकृत आदेश के पहले ही केंद्रीय मंत्री दमोह सांसद प्रह्लाद पटेल ने बधाई का ट्वीट कर दिया था।इस ट्वीट ने भी भाजपा में हल चल मचा दी है।केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कांग्रेस प्रत्याशी टंडन को जीत की बधाई प्रेषित करते हुए लिखा है,हम जीते नहीं पर सीखे बहुत?केन्द्रीय मंत्री पटेल के इस ट्वीट ने भाजपा के भीतरी घमासान की ओर इशारा करते हुए काफ़ी हलचल मचा दी है।इलाक़े के कांग्रेसी भाजपा नेताओ की इस बयानबाज़ी का मज़ा के रही है।गौरतलब है कि भाजपा राहुल के ज़रिए बुंदेलखंड में लोधी वोटरों पर अपनी पकड़ और ज़्यादा मजबूत करना चाहती थी।वर्तमान में पार्टी के अंदर लोधी समाज से उमा भारती सहित केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल स्थापित नेता माने जाते है।

No comments

Powered by Blogger.