भाजपा ज़िला अध्यक्ष ने कोविड सेंटर में लगवाया टीका,समर्थकों में ख़ुशी की लहर!





 पिपरिया:-सरकार ने कोरोना को जड़ से ख़त्म करने के लिए टीकाकरण अभियान चला रखा है।पिपरिया शहर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं ग्रामीण इलाक़ों में उप स्वास्थ्य केंद्रो पर कोविड टीकाकरण का कार्य बहुत ज़ोर शोर से चल रहा है।इस टीकाकरण अभियान में भाजपा कार्यकर्ता भी स्वास्थ्य अमले का सहयोग कर रहे है।गुरुवार को पिपरिया के सरकारी अस्पताल में होशंगाबाद भाजपा ज़िला अध्यक्ष माधव अग्रवाल ने दर्जनो समर्थकों के साथ पहुँच कर कोरोना से लड़ने वाला अपना पहला टीका लगवाया।इस टीकाकरण का “फ़ोटो शूट” भाजपा कार्यकर्ताओं ने जैसे ही सोशल मीडिया पर पोस्ट किया तो माधव समर्थकों में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी।अग्रवाल को सोशल मीडिया के अनेक़ो प्लेटफार्म पर बधाई देने वालों का ताँता लग गया।इस दौरान उनके समर्थक उनको टीकाकरण का यूथ“आइकान” बताने में भी पीछे नहीं हटे।दरअसल 1 अप्रेल से सरकार के निर्देशानुसर 45 वर्ष की आयु वाले वर्ग को टीका लगाया जा रहा है।जिसके अंतर्गत ही भाजपा ज़िला अध्यक्ष ने माधव ने अपना पहला टीका लगवाया है।इस दौरान भाजपा नेत्री पूजा माधव अग्रवाल ने भी पहला टीका लगावाया।टीका लगाते समय ज़िला अध्यक्ष के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता गोपाली दूदानी,पिपरिया भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष खुबचंद रघुवंशी, भाजपा खापरखेड़ा मंडल अध्यक्ष राजा पटेल सहित दर्जनो समर्थक अस्पताल परिसर में मौजूद रहे।

No comments

Powered by Blogger.