ऐसा कैसा लॉक डाऊन जिसमें शराब की दुकान खुल सकती है परंतु सब्ज़ी-दूध की नहीं!



भोपाल-कोरोना से जंग लड़ने के लिए सरकार हर जद्दोजहद कर रही है।निजी अस्पतालों में जंहा बेतहाशा फ़ीस वसूली जा रही है तो वही सरकारी अस्पतालों में मिलने वाले इलाज पर आम जनता को भरोसा नहीं है।इन सब के बीच सूबे की शिवराज सरकार ने शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक का टोटल लॉक डाऊन लगाने का फ़ैसला काफ़ी भारी मन से लिया है।इस फ़ैसले पर अमल करते हुए अफ़सरशाही ने शराब दुकानो पर यह लॉक डाउन लागू करने का आदेश देना शायद भूल गई है।वही शुक्रवार को शाम के 6 बजते ही पुलिस-प्रशासन ने सभी दुकानों को बंद कराना शुरू कर दिया था।इसमें फल-सब्ज़ी वालों को भी बाज़ारों से भगा दिया गया जबकि शराब दुकानो पर आसानी से शराब बिक्री होती हुई दिखाई दी।जब जिम्मेदारो से यह पूछा गया की टोटल लॉक डाउन में क्या शराब दुकान नहीं आती है तो उनका कहना था कि इसके लिए अलग से ज़िला कलेक्टरों को लगेगा तो वह आदेश निकाल सकते है।वही टोटल लॉक डाऊन में शराब दुकानों के खुलने की अनुमति का सोशल मीडिया पर आम जनता ने जम कर मज़ाक़ उड़ाया।युवा वर्ग ने चुटकी लेते हुए शराबियों को अर्थ व्यवस्था की मुख्य धुरी तक बताया तो कई लोगों का कहना था की शराब की दुकाने इकनामी को बूस्टर दे रही है।जागरूक नागरिकों का कहना है कि इन्ही शराब ठेकों से सूबे की आर्थिक हालात ठीक होने की उम्मीद है।

No comments

Powered by Blogger.