भू माफिया कही भी ग़रीबों को सताए तो मेरे को बताएँ:विधायक

 “नागवंशी” ने बताई शिवराज सरकार की उपलब्धि!


पिपरिया।सूबे की शिवराज सरकार के एक साल पूरे होने पर भाजपा विधायक ठाकुरदास नागवंशी ने निजी होटल में पत्रकार वार्ता कर अपनी सरकार की एक साल की उपलब्धि पर चर्चा करते हुए बताया कि शिवराज सरकार ही है जो किसान का दाना-दाना ख़रीद रही है।बिजली के मामले में काफ़ी कम दाम में किसानो को बिजली दी जा रही है।नागवंशी ने बताया की कमलनाथ सरकार ने संबल योजना जैसी जनकल्याणकारी योजना को बंद कर दिया था।कमलनाथ 15 महीने तक केवल ट्रांसफ़र उद्योग चलाते रहे तो वही आम जनता के विषय में कोई कार्य नहीं किया है।इस दौरान पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए विधायक नागवंशी ने कहा की वह इलाक़े में सड़क और स्वास्थ्य पर सबसे ज़्यादा ध्यान दें रहे है।पिपरिया और बाँसखेडा में रेलवे ओवर ब्रिज लगभग तैयार हो चुका है।बनखेड़ी से सांडिया तक बनने वाली सड़क अंतिम चरण में पहुँच चुकी है।दर्जनो गाँव में नल-जल योजना से पानी सप्लाई का काम ज़ोर शोर से शुरू किया जा चुका है।जिससे गर्मी में पीने के पानी की समस्या नहीं होगी।वही नागवंशी ने कहा की किसी भी गरीब की झोपड़ी कोई भी भू माफिया नहीं तोड़ पाएगा।यदि कोई परेशान करता है तो मेरे को बताए मैं कार्यवाही करगाऊँगा। पंचमढ़ी में अवैध निर्माण कर होटेल बनाने वालों पर जल्द से जल्द कार्यवाही करने का भी आश्वासन विधायक ने दिया है।ग़ौरतलब है कि पचमढ़ी में सैकड़ों परिवारों को न्यायालय के आदेश से हटाया जा रहा है।परंतु आलीशान होटलों को बचाया जा रहा है।इस दौरान शहर के प्रमुख चिकित्सक समाजसेवी व भाजपा नेता उपस्थित रहे।

No comments

Powered by Blogger.