नर्मदा में अवैध उत्खनन-: कृषि मंत्री कमल पटेल ने नरसिंहपुर ज़िला प्रशासन पर लगाए मिली भगत के आरोप!

भोपाल:-नरसिंहपुर में माँ नर्मदा का सीना छलनी कर निकाली जा रही अवैध रेत खनन पर सूबे के कृषि मंत्री व नरसिंहपुर ज़िले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने नाराज़गी जताई है।



दरअसल नरसिंहपुर ज़िले में माफिया माँ नर्मदा का सीना छलनी कर नियम विरुद्ध रेत का उत्खनन कर रहे है।इसकी वीडियो और फ़ोटो जागरूक नागरिकों ने मंत्री कमल पटेल को भेजे थे।इसके बाद कमल पटेल ने नरसिंहपुर कलेक्टर को उक्त सभी वीडियो और फ़ोटो भेज कर कार्यवाही करने को कहा था परंतु कलेक्टर ने कोई कार्यवाही नहीं की जिसके बाद नाराज़ मंत्री कमल पटेल ने जबलपुर कमिश्नर को पत्र लिख कर नाराज़गी जताते हुए माँ नर्मदा में चल रहे अवैध उत्खनन को नरसिंहपुर ज़िला प्रशासन की मिलीं भगत बताया है।



कमल पटेल ने सख़्त लहजे में इन रेत माफिया के ख़िलाफ़ और उनको सहयोग करने वाले ज़िला पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों पर सख़्त कार्यवाही करने की बात लिखी है।कमल पटेल ने एक वीडियो जारी कर कहा है की नरसिंहपुर ज़िले के दर्जनों नर्मदा घाटों पर पनडुब्बी सहित पोखलेन से रेत निकाली जा रही है।इसमें जो भी माफिया हो उनके ख़िलाफ़ रासुका की कार्यवाही की जाए वही मशीनो को राजसात क़िया जाए।इस वीडियो में कमल पटेल यह भी कहते हुए नज़र आए की अधिकारी अवैध उत्खनन कराते है बदनाम सरकार होती है।कमल पटेल के इन तेवरों के बाद समूचे प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है।

No comments

Powered by Blogger.