भाजपा में ज़िला अध्यक्षों की मनमानी पर रोक लगाने के उद्देश्य से पार्टी भेज रही प्रदेश प्रतिनिधि!

 भोपाल:भारतीय जनता पार्टी इस बार म.प्र में नए-नए प्रयोग कर रही है।फिर चाहे यह प्रयोग संगठन में हो या सरकार में हो इनको लागू किया जा रहा है।पार्टी ने इस बार ज़िला कार्यकारिणी गठन के लिए सभी ज़िलों में प्रदेश प्रतिनिधि बना कर भेज रही है।यह प्रतिनिधि पार्टी गाइड लाइन के आधार पर ज़िले के भाजपा नेताओ से मुलाक़ात कर उनकी राय जान कर प्रदेश नेतृत्व को अवगत करायेंगे।जिसके बाद भाजपा ज़िला अध्यक्ष इन प्रतिनिधियों द्वारा सुझाए नामों में से ही 14 जनवरी तक कार्यकारिणी बना कर भोपाल भेजेंगे।जिसके बाद भोपाल कार्यालय से ही इस कार्यकारिणी की घोषणा होने की बात कही गई है।दरअसल इस बार भाजपा ने ज़िलों की कमान 50 साल के अंदर वाले युवा नेताओ को सौंपी है।जिससे कई ज़िलों के युवा अध्यक्ष पार्टी के वरिष्ट जनो से पटरी नहीं बैठा पा रहे है।पार्टी नेतृत्व को आशंका है की यह युवा नेता ज़िला कार्यकारिणी में भी अपनी न चला लें इसके चलते ही इस बार प्रदेश प्रतिनिधियों को ज़िले में आम राय बनाने के लिए भेजा जा रहा है।भाजपा सूत्रों की माने तो राजधानी से लगे एक ज़िले में तो हर बात में अध्यक्ष अपनी चला रहे है।इसमें एक बार तो ज़िले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के कार्यक्रम के दौरान विधायकों को ब्लाक स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में ही रहने के निर्देश सुनाते हुए सीएम के कार्यक्रम से दूर रखा गया था।ऐसे कई वाक़ये पार्टी में दिन रात घटित हो रहे है।जिसके कारण अब नवयुवा ज़िला अध्यक्षों पर पार्टी कमान कस रही है।कई ज़िलों से यह भी शिकायत मिल रही है की भाजपा ज़िला अध्यक्ष इलाक़े के सांसद-विधायकों से अपने आप को ऊपर मानते हुए सरकारी कार्यक्रमों में स्वयं का फ़ोटो और शिलान्यास पत्थर में अतिथि के रूप में नाम लिखवाना चाहते है।जो कि तकनिकी रूप से संभव नहीं है।वही कई युवा ज़िला अध्यक्ष कांग्रेसी नेताओ को पार्टी कार्यकर्ताओं से ज़्यादा तव्वजो दे रहे है।इसके चलते ही भाजपा ने अपने वरिष्ठ नेताओ का मान रखने के लिए यह तरकीब खोजी गई है।पार्टी जिन प्रदेश प्रतिनिधियों को भेज रही है।उनको किन-किन नेताओ से मिल कर रायशुमारी करनी है।यह भी तय किया गया है।प्रदेश प्रतिनिधियों को भाजपा ज़िला अध्यक्ष,2 बार के पूर्व ज़िला अध्यक्ष,ज़िले में निवासरत मोर्चा प्रदेश पदाधिकारी,निवर्तमान ज़िला महामंत्री,सांसद व पूर्व सांसद,वर्तमान विधायक,वर्ष 2008 तक के पूर्व विधायक, निवर्तमान महापौर,ज़िला पंचायत अध्यक्ष,निगम,मंडल,आयोग,

प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष, उपाध्यक्ष,ज़िला सहकारी बैंक के निवर्तमान अध्यक्ष,A ग्रेड कृषि उपज मंडी के निवर्तमान अध्यक्ष से व्यापक चर्चा कर ज़िला कार्यसमिति बनाने का काम सौंपा गया है।



:- 90 सदस्यीय होगी ज़िला भाजपा कार्यसमिति-:

प्रदेश से आए दिशा निर्देश के अनुसार भाजपा की ज़िला कार्यसमिति में कुल 90 सदस्य होंगे।जिसमें से 30 महिलायें,6 अजा/अजजा वर्ग के व्यक्ति होंगे।8 उपाध्यक्ष,3 महामंत्री,8 मंत्री,1 कोषाध्यक्ष,पदाधिकारियों में 7 महिलायें होंगी।जिनमे से 2 अजा/अजाजा से होंगी।

No comments

Powered by Blogger.