सरकारी स्कूल के बच्चों को मिलेगी तुअर दाल एवं सोयाबीन तेल!


पिपरिया:-कोरोना काल में सरकार लगातार बच्चों की मदद करने का प्रयास कर रही है।इसी क्रम में अब सभी सरकारी प्राइमरी और मीडिल स्कूल में बच्चों को तुअर दाल और सोयाबीन का तेल बाँटा जा रहा है।यह दोनो ही वस्तुए इस समय बाज़ार में काफ़ी महँगी है।BRC प्रदीप शर्मा ने बताया की पिपरिया ब्लाक के 145 प्राइमरी एवं 67 मीडिल स्कूल के करीबी 10136 बच्चों को 3 महीने का आवंटन दिया गया है।जिसमें प्रति विद्यार्थी प्राइमरी स्कूल में 2 किलो तुअर दाल,525 ग्राम तेल वही मीडिल स्कूल में 3 किलो तुअर दाल व 783 ग्राम सोयाबीन तेल का वितरण किया जा रहा है।BRC के अनुसार सभी शिक्षकों को निर्देश दिए गए है की  कोरोंना प्रोटोकाल का पालन किया जाए।बच्चों को अलग अलग पाली में बुलाया जाएगा।इस समय बाजार में तुअर दाल का भाव 80 रुपए खाद्य तेल का भाव 110 रुपए के क़रीब पहुँच गया है।

No comments

Powered by Blogger.