कांग्रेस से भाजपा में आए सरताज सिंह ने लिया रायशुमारी में हिस्सा!


होशंगाबाद:-भारतीय जनता पार्टी ने म.प्र में 50 साल के युवा नेताओ के हाथों संगठन की कमान तो सौंप दी है।परंतु पार्टी क़ो यह प्रयोग अब काफ़ी भारी पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है।सूबे में हर जगह पार्टी ज़िला अध्यक्षों और विधायकों के बीच में हर विषय पर तना तनी की खबरो से पार्टी नेतृत्व अब बैक फुट पर दिखाई दे रहा है।इसके चलते ही इस बार ज़िला अध्यक्षों से ज़िला कार्यकारिणी गठन का एकाधिकार छिन लिया गया है।इसके चलते ही पार्टी ने भोपाल से ही ज़िले में प्रदेश प्रतिनिधियो को भेजा है।जो कि ज़िले के वरिष्ठ भाजपा नेताओ से बात कर कार्यकारिणी गठन का काम पूर्ण करवायेंगे।इसमें होशंगाबाद में प्रदेश से आए वरिष्ट भाजपा नेता प्रदीप पांडे एवं वैभव पवार ने सर्किट हाउस में ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस से भाजपा में आए पूर्व मंत्री सरताज सिंह सहित सभी भाजपा विधायक़,Dr सीतासरन शर्मा,प्रेम शंकर वर्मा,विजय पाल सिंह, ठाकुरदास नागवंशी सहित पूर्व भाजपा ज़िला अध्यक्षों,और कई वरिष्ठ नेताओ से भाजपा ज़िला कार्यकारिणी में शामिल करने पर नाम माँगे है।वही सूत्रों की माने तो ज़िले के भाजपा नेताओ ने और भी कई शिकायतें प्रतिनिधियों से की है।जिनका सीधा लेन देन होशंगाबाद ज़िला भाजपा से है।वही प्रदेश से मिली गाइड लाइन के अनुसार जिन लोगों से प्रदेश प्रतिनिधियो को मुलाक़ात करना था।उनमे से कई लोगों को रविवार तक सूचना ही नहीं मिल पाई थी।भाजपा नेताओ के अनुसार प्रदेश प्रतिनिधियो को ज़िले में 2-3 दिन प्रवास कर रायशुमारी करनी है।परंतु होशंगाबाद ज़िले में तो ज़िला मुख्यालय पर रायशुमारी के लिए नेताओ को बुलाया जा रहा है।प्रदेश से आए प्रतिनिधियों को भाजपा ज़िला अध्यक्ष,2 बार के पूर्व ज़िला अध्यक्ष,ज़िले में निवासरत मोर्चा प्रदेश पदाधिकारी,निवर्तमान ज़िला महामंत्री,सांसद व पूर्व सांसद,वर्तमान विधायक,वर्ष 2008 तक के पूर्व विधायक, निवर्तमान महापौर,ज़िला पंचायत अध्यक्ष,निगम,मंडल,आयोग,

प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष, उपाध्यक्ष,ज़िला सहकारी बैंक के निवर्तमान अध्यक्ष,A ग्रेड कृषि उपज मंडी के निवर्तमान अध्यक्ष से व्यापक चर्चा कर ज़िला कार्यसमिति बनाने का काम सौंपा गया है।

:- 90 सदस्यीय होगी ज़िला भाजपा कार्यसमिति-:

प्रदेश से आए दिशा निर्देश के अनुसार भाजपा की ज़िला कार्यसमिति में कुल 90 सदस्य होंगे।जिसमें से 30 महिलायें,6 अजा/अजजा वर्ग के व्यक्ति होंगे।8 उपाध्यक्ष,3 महामंत्री,8 मंत्री,1 कोषाध्यक्ष,पदाधिकारियों में 7 महिलायें होंगी।जिनमे से 2 अजा/अजाजा से होंगी।

No comments

Powered by Blogger.