फिर शुरू हो रहा बन्द पड़ा टोल,कंपनी करा रही सर्वे,जनता की मांग शहर से किया जाए दूर!

 


पिपरिया-:होशंगाबाद-पिपरिया-पचमढी रोड पर लगने वाला टोल करीब 3 साल पहले बन्द हो चुका था।परंतु सरकार अब इसको नई योजना के तहत शुरु करने जा रही हैं।पहले 15 साल तक यह टोल वसूली सड़क बनाने वाली कंपनी चेतक इंटरप्राइजेस ने की थी।टोल नाका खत्म होते ही पचमढी से होशंगाबाद तक की 126 किलो मीटर सड़क बहुत ही जर्जर हो गई थी।जिससे जनता को बहुत परेशानी हो रही थी।इसी परेशानी को कम करने के लिए राज्य सरकार ने अब नई योजना बनाई हैं।जिसमें सड़क का मेंटेनेंस करवाया जा रहा हैं।जिसके बाद इस सड़क को ठेके पर दे दिया जाएगा।टोल का ठेका लेने वाली कंपनी टोल वसूलेगी।इस तरह की योजना प्रदेश की कई सड़को के लिए लाई जा रही हैं।म.प्र सड़क विकास निगम के तहत आने वाली इस रोड के गढ्हे भरने का काम शुरू हो चुका हैं।निगम की माने तो 36 किलोमीटर के गड्ढे भरे जा चुके हैं।वही होशंगाबाद-पिपरिया-पचमढी रोड पर लगने वाले टोल को ठेके पर लेने वाली कंपनियों ने यंहा सर्वे करवाना शुरू कर दिया हैं।सर्वे में यह जानकारी जुटाई जा रही हैं कि इस रोड से रोजाना कितने वाहन निकलते हैं।जिनसे टोल वसूला जा सकता हैं।इस सर्वे के आधार पर ही ठेकेदार टोल वसूली का टेंडर लेंगे।सूत्रों की माने तो इस रोड के लिए दिलीप बिल्डकॉन ने भी सर्वे टीम लगा रखी हैं।

-:शहर से दूर लगे टोल-:

पिपरिया के बाहर निकलते ही शोभापुर रोड पर चेतक कंपनी ने अपना टोल बूथ बनाया था।परन्तु अब इस रोड पर आबादी काफी बढ़ गई हैं।यंहा नई-नई कालोनियों के साथ ही कई ओद्योगिक इकाई चालू हो चुंकी हैं।करीब एक दर्जन वेयर हाउस भी यंहा स्थित हैं।ऐसे में आम जनता ने इस टोल बूथ को रानी पिपरिया में लगाने की मांग की हैं।वर्ष 2004 में भी जब यह टोल बूथ लग रहा था तो आम जनों ने इसका भारी विरोध किया था।परंतु ठेकेदार के दबाव में यह बूथ रानी पिपरिया नहीं जा सका हैं।

No comments

Powered by Blogger.