HK ट्रेडर्स ने फ़ॉरचून के लिए किसान से ख़रीदी धान,रिजेक्ट कर 24 घंटे में वापिस घर भेज दी!




पिपरिया:-कांट्रेक्ट फ़ार्मिंग क़े नाम पर किसानो को बड़ी बड़ी कंपनियों द्वारा किस तरह से ठगा जा रहा है।इसका उदाहरण पिपरिया ब्लाक के गाड़ाघाट गाँव में देखने को मिल रहा है।यहाँ के किसान कैलाश पटेल ने कीटनाशक विक्रेता HK ट्रेडर्स के माध्यम से फ़ॉरचून कंपनी के लिए अनुबंध किया था।कैलाश की धान तो घर से ही कम्पनी 17 दिसंबर को ख़रीद कर ले गई।परंतु 24 घंटे बाद ही उस किसान की धान यह कह कर वापिस दे दी गई की इसमें ख़राबी मतलब कि बास आ रही है।पूरे मामले में किसान का कहना है की उसको HK ट्रेडर्स ने कोई अनुबंध नहीं दिया है।वही HK ट्रेडर्स के डायरेक्टर सचिन माहेश्वरी का कहना है की HK ट्रेडर्स किसी तरह की धान ख़रीदी नहीं करता है।वही फ़ॉरचून कंपनी के सीनियर मैनेजर जीतेन्द्र मरकंड का कहना है की उनके लिए कई आडितया काम करते है।जिसमें HK ट्रेडर्स भी शामिल है।अब किसान का कहना है की इसकी क्या गारंटी है की HK वाले वो ही धान वापिस दे गय है जो उनने मेरे घर से उठाई थी।

No comments

Powered by Blogger.