म.प्र में महापौर-अध्यक्ष आरक्षण के साथ ही नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी शुरू!

 


भोपाल-:हाल ही में सूबे में विधानसभा उपचुनाव में अपनी जीत दर्ज करने वाली शिवराज सरकार ने म.प्र में अब नगरीय निकाय चुनाव कराने का पूरा मन बना लिया हैं।इसके लिए आज भोपाल में नगर निगम-नगर पालिकाओं सहित नगर पंचायतों के महापौर-अद्यक्ष का आरक्षण निर्धारित किया गया।जानकार शिवराज सरकार की इस कवायद को विधायकों को साधने से जोड़ कर देख रहे हैं।दरअसल कई विधायक मंत्री बनने से छूट गए हैं।ऐसे में यह लोग अब अपने समर्थकों को महापौर-अद्यक्ष का टिकिट दिलाने में लग जाएंगे।जिससे पार्टी के प्रति उनकी नाराजगी कम होगी।वही सब कुछ ठीक रहा तो जनवरी-फरवरी में यह चुनाव निपटा लिए जाएंगे।सूत्रों की माने तो इस बार विधायकों की सहमति से ही नगरीय निकाय के टिकिट बांटे जाएंगे।


मध्य प्रदेश में भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर सहित प्रदेश के 16 नगर निगमों के महापौर के लिए आरक्षण की प्रक्रिया रवींद्र भवन में नगरीय प्रशासन एवं विकास आयुक्त की मौजूदगी में हुई है।वही 99 नगर पालिका व 292 नगर परिषदों के अध्यक्ष के लिए भी आरक्षण की प्रक्रिया भी सम्पन्न हुई।जिसमें राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया था। भोपाल और खंडवा में अगली महापौर ओबीसी महिला होगी, जबकि ग्वालियर, देवास, बुरहानपुर, सागर और कटनी में सामान्य महिला महापौर बनेंगी।

इंदौर, जबलपुर, रीवा और सिंगरौली महापौर का पद अनारक्षित हो गया है।

-:एससी वर्ग के लिए आरक्षित-

मकरोनिया, दमुआ, डबरा, गोहद, सारणी, खुरई, आमला, चंदेरी, बीना, गोटेगांव, नागदा, भिंड, हटा, महाराजपुर, लहार


-: 25 नपा ओबीसी वर्ग-

एससी महिला के लिए आरक्षित- इनमें से 8 नपा खुरई, सारणी, गोहद, दमुआ, गोटेगांव, नागदा, भिंड और हटा 

ओबीसी वर्ग मुक्त नपा - सबलगढ़, शहडोल, सिरोंज, मैहर, सिवनी, मंडला, रहली, इटारसी, पनागर, जुन्नारदेव, राघोगढ़, मनावर


ओबीसी महिला -

छतरपुर, धार, जावरा, सनावद, नेपानगर, आष्टा, हरदा, व्यावरा, पांढुर्ना, श्योपुरकला, होशंगाबाद, रायसेन और मंदसौर


सामान्य वर्ग के लिए मुक्त - सारंगपुर, सिवनी-मालवा, बेगमगंज, टीकमगढ़, नौगांव, पोरसा, अशोकनगर, डोंगर-परासिया, सीहोरा, कोतमा, पसान, सीधी, बड़नगर, गंजबासौदा, नरसिंहगढ़, सिहोर, पीथमपुर, बड़वाह, नरसिंहपुर, सेंधवा, गाडरवारा, अनूपपुर, आगर, शाजापुर, उमरिया, दमोह और खाचरोद

सामान्य महिला वर्ग -

 नपा - बैतूल, विदिशा, राजगढ़, पिपरिया, गढ़ाकोटा, पन्ना, खरगोन, बालाघाट, नैनपुर, धनपुरी, महिदपुर, शिवपुरी, बैरसिया, मुलताई, देवरी, दतिया, गुना, वारासिवनी, चौरई, सौसर, अमरवाड़ा, करेली, नीमच, अंबाह, मंडीदीप, सुजालपुर


ST वर्ग के लिए 6 नपा - मलाजखंड, झाबुआ, अलीराजपुर, पाली, बड़वानी, बिजुरी

ST महिला के लिए - अलीराजपुर बड़वानी और बिजुरी

No comments

Powered by Blogger.