सम्मेलन में कम पहुँचे किसान, भाजपा कार्यकर्ताओं को बैठा कर भरी कुर्सियाँ!

 



पिपरिया।सूबे की शिवराज सरकार ने किसानो को 1600 करोड़ रुपए की राहत राशि बाँटने पूरे प्रदेश भर में किसान सम्मेलन का आयोजन किया था।इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंगल क्लिक से यह राशि किसानो के खाते में पहुँचाई तो वही वर्चुआल माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानो को संबोधित भी क़िया।पिपरिया में इस किसान सम्मेलन का मुख्य कार्यक्रम सांडिया में आयोजित किया गया था।परंतु कार्यक्रम का सही प्रचार नहीं होने कि चलते आयोजकों के द्वारा लगाई गई कुर्सियाँ बड़ी मात्रा में ख़ाली पड़ी रही।जबकि सख़्त निर्देश थे की इलाके के किसानो को प्राथमिकता से बुलाया जाए परंतु आयोजकों ने किसानो कि बजाय भाजपा नेताओ और कार्यकर्ताओ को फोन लगा लगा कर आमंत्रण दिया।जिसके चलते कुर्सियों पर इन नेताओ-कार्यकर्ताओं को बैठा कर कार्यक्रम को सफल बनाया गया।सूत्रों की माने तो जनपद पंचायत ने इस कार्यक्रम कि लिए बड़ा बजट खर्च किया है।वही जनपद कार्यालय से ही नेताओ को फोन लगा कर कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था।वही किसानो का कहना है कि अधिकारियों को किसानो को सूचित करना चाहिए परंतु ऐसा नहीं हो पा रहा हैं।

No comments

Powered by Blogger.