आरएसएस का गढ़ माने जाने वाली बनखेड़ी में क़ानून व्यवस्था की स्थिति ख़राब,कृषि मंत्री को कांग्रेसियों ने दिखाए काले झंडे!




पिपरिया।आरएसएस का गढ़ माने जाने वाली बनखेड़ी में इन दिनो क़ानून व्यवस्था की स्थिति बहुत ही खराब नज़र आ रही है।जंहा प्रदेश के कैबिनेट मंत्री तक का क़ाफ़िला सुरक्षित नहीं दिख रहा है तो फिर आम आदमी की सुरक्षा की गारंटी कौन लेगा।शनिवार को एक दिवसीय दोरे पर आए सूबे के कृषि मंत्री कमल पटेल का क़ाफ़िला तक सुरक्षित नज़र नहीं आया।कृषि मंत्री संघ के प्रमुख प्रकल्प गोविंद नगर में कृषि वैज्ञानिक को सम्बोधित करने आए थे।इस दौरान कृषि मंत्री कमल पटेल को कांग्रेस नेता घनश्यम कीर और उनके साथियों ने गाड़ियों के आगे आ कर केंद्र के कृषि बिलों को किसान विरोधी बता कर न केवल काले झंडे दिखाए बल्कि कमल पटेल के ख़िलाफ़ जम कर नारेबाज़ी भी की है।पुलिस ने घनश्यम कीर सहित उनके साथियों को धारा 151 में गिरफ़्तार तो कर लिया।वही गिरफ़्तार कीर को कुछ ही घंटे में बनखेड़ी तहसीलदार ने ज़मानत मुचलके पर छोड़ दिया।

No comments

Powered by Blogger.