SDM ने मारा 2 दुकानों पर छापा,1 ट्राली खाद्य सामग्री की जप्त!


पिपरिया-:शहर में बड़े पैमाने पर बिना पैकिंग डेट और एक्सपायरी डेट लिखे ही ग़ोली-बिस्कुट सहित चिप्स बेंचे जा रहे हैं।लगातार ऐसे मामलों की शिकायत SDM नितिन टाले को मिल रही थी।जिसको गंभीरता से लेते हुए SDM ने तहसीलदार राजेश बौरासी सहित नगर पालिका-राजस्व विभाग का दल बना कर मंगलवारा बाजार जैन मंदिर स्थित मनोहर स्टोर्स व मस्जिद के पीछे नैतिक ट्रेडर्स पर छापा मार कर बड़े पैमाने में ग़ोली-बिस्कुट-पाउच-सहित चिप्स के पैकेट मिले हैं।जिनमें किसी भी तरह की डेट अंकित नहीं की गई हैं।गौरतलब हैं कि यह खाद्य सामग्री बच्चे उपयोग करते हैं।SDM नितिन टाले ने बताया कि इस तरह की सामग्री बेचने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। SDM नितिन टाले,तहसीलदार राजेश बौरासी ने खाद्य सामग्री बेचने वाले दुकानदारो से अपील करते हुए कहा हैं कि वह दुकानों में एक्सपायरी खाद सामग्री न रखें।वही पिछले वर्ष भी दीपावली के समय मनोहर स्टोर्स पर बड़े पैमाने पर छापा मारा गया था।तब भी बड़ी मात्रा में नकली खाद्य सामग्री सहित एक्सपायरी आयटम मिला था।परंतु जिला खाद्य टीम ने बाद में इसमें क्या कार्यवाही की किसी को नहीं पता हैं।उस समय तो मनोहर स्टोर्स को सील तक कर दिया गया था।SDM ने बताया की इस प्रकरण में पंचनामा और जप्ती बना कर जिला प्रशासन को भेजी जाएगी।वही जपत खाद्य सामग्री को नष्ट करवाया जा रहा हैं।

No comments

Powered by Blogger.