सांसद ने किया कजरौटा गांव में पुल का शुभारंभ!



पिपरिया-:भाजपा सांसद राव उदय प्रताप सिंह एवं विधायक ठाकुरदास नागवंशी ने पिपरिया के समीप कजरौटा गांव में स्थित मछवासा नदी पर बने पुल का शुभारंभ किया।लगभग 70 मीटर बने इस पुल की लागत करीब 288 करोड़ रुपये हैं।जो की प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनाया गया हैं।पुल शुभारंभ कार्यक्रम को संबोदित करते हुए क्षेत्रीय विधायक ठाकुरदास नागवंशी ने कहा कि भाजपा सरकार गांव-गांव तक सड़क बनाने कार्य करती हैं।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने हर गरीब की चिंता की हैं।सांसद राव ने ग्रामीणों को संबोदित करते हुए कहा कि यह जो पुल आज बना हैं।इसकी परिकल्पना पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल जी की सोच का परिणाम हैं।प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का ख़का तैयार करने वाले अटल जी की ही देन हैं।सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने कहा कि 15 महीने सूबे में कांग्रेस की सरकार ने कोई काम नहीं किया।परन्तु मतदाता की उंगली में बहुत ताकत होती हैं।वह मौन रहता और वोटिंग के दिन इसी उंगली से परिणाम दे देता हैं।राव ने कहा कि कजरौटा में विधुत सब स्टेशन निर्माण के लिए वह विधायक के साथ मुख्यमंत्री से मिलेंगे।उक्त कार्यक्रम में भाजपा नेता नवनीत नागपाल,बलराम सिंह बैस,पूर्व विधायक हरिशंकर जायसवाल गोपाली दुदानी,मार्शल बमोरिया,बलराम ठाकुर सांसद प्रतिनिधि अरविंद राय सहित कई भाजपा नेता मौजूद रहे।कार्यक्रम का प्रभावी मंच संचालन वरिष्ठ भाजपा नेता गिरधर मल्ल ने किया।

-:एक साल पहले बना पुल-:

उक्त पुल को बनाने वाली भोपाल की CV कंस्ट्रेक्शन कंपनी के श्रीराम नायडू की सांसद राव उदय प्रताप सिंह एवं विधायक ठाकुरदास नागवंशी सहित प्रधानमंत्री सड़क योजना के अधिकारियों ने खुल कर तारीफ की GM ने बताया कि पुल बनाने की अवधी अक्टूम्बर 2021 में पूरी हो रही हैं।परन्तु कम्पनी ने यह पुल अक्टूम्बर 2020 में ही बना कर पूरा कर दिया हैं।

-:इन कार्यकर्मो में भी शामिल हुए-:

बनखेड़ी ब्लाक के फज्जु सलिया ग्राम में 32 लाख की गौशाला,उमरधा से कपूरी तक 7 किलोमीटर तक 4 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण,हँथवास से जमाड़ा-उंटिया तक 21 फिट चौड़ी 7 करोड़ की लागत से अपग्रेड रोड का भूमिपूजन किया गया।जिसमें सांसद राव उदय प्रताप सिंह एवं भाजपा विधायक ठाकुरदास नागवंशी अथिति के रूप में शामिल हुए।

No comments

Powered by Blogger.