किसान की कुर्की करने गए विधुत मंडल अधिकारी,दामाद की उठा लाए मोटर साइकिल,किसान ने DE की थाने में की शिकायत!

  



पिपरिया-:एक ओर भारतीय जनता पार्टी गांव गांव घूम कर किसान बिल के फायदे किसानों को बता रही हैं तो वही दूसरी ओर बिजली विभाग किसानों की कुर्की कार्यवाही करने में जुटा हुआ हैं।स्थानीय विधुत मंडल के अधिकारियों ने अब किसानों के बकाया बिलों की वसूली के लिए एक नायाब तरीका तलाश कर लिया हैं।जिस किसान का बिजली बिल बकाया हैं।उसके घर कुर्की करने पहुंच रहे अधिकारी अब रिश्तेदारों की गाड़ियों तक खींच कर ला रहे हैं।ऐसा ही एक वाक्या पिपरिया तहसील के नाहरवाड़ा गांव में रहने वाले किसान प्रेम पटेल के साथ हुआ हैं।इनका बकाया बिल वसूलने घर पहुंची विधुत मंडल की टीम ने प्रेम पटेल के घर आए दामाद की मोटर साइकिल को ही कुर्क कर मंडल कार्यालय पिपरिया में रख लिया।किसान प्रेम पटेल ने स्टेशन रोड थाने में एक शिकायती आवेदन दे कर कहा हैं कि उनके दामाद राजा बाबू पटेल सोहागपुर ठीकरी गांव से मेहमानी में आए थे।उनकी हीरो होंडा मोटर साइकिल कोई उठा ले गया।गांव में तालशने पर पता चला कि विधुत मण्डल अधिकारी पूनम तुमराम और सुधीर पटेल सहित विधुत मंडल का स्टाफ उठा कर ले गया हैं।इन लोगों से मेरे दामाद की मोटर साइकिल वापिस दिलवाई जाए।विधुत मंडल DE पूनम तुमराम का कहना हैं कि नए भूअर्जन एक्ट के तहत हमें यह पावर मिला हैं कि यदि किसान बकाया बिजली बिल नहीं देता हैं तो उसके रिश्तेदारों की चल अचल संपत्ति भी कुर्क की जा सकती हैं।इसी नियम के तहत उक्त गाड़ी को कुर्क किया गया हैं।हालांकि DE यह नहीं बता पाई की किसान पर इतना बकाया कैसे हुआ और सबंधित इलाके के JE अब तक क्या कर रहे थे।बिजली विभाग ने पिछले दिनों बकाया बिजली बिल के अलग-अलग प्रकरणों में किसानों के 1 ट्रेक्टर और 5 मोटर साइकिल को कुर्क किया हैं।वही किसान की कुर्की ऐसे समय की जा रही हैं।जब उसकी फसल खेत में पक कर तैयार खड़ी हैं।दूसरी ओर किसानों के साथ हो रहे इस दुर्व्यवहार पर इलाके के तथा कथित किसान नेता पूरी तरह से मौन धारण किए हुए हैं।

No comments

Powered by Blogger.