किसान की खेत में खड़ी फसल,बेंच कर देगा बिजली बिल,कुर्की पर उतारू विधुत मंडल!


पिपरिया-:इन दिनों हर पार्टी और नेता किसानों के हितों की बात तो करते हैं।परंतु किसानों पर आने वाले संकट में उनकी मदद कोई नहीं कर पा रहा हैं।वर्तमान में किसानों के खेत में धान-तुअर की फसल खड़ी हुई हैं।ऐसे समय में विधुत मंडल इन किसानों पर बकाया बिजली बिल को लेकर अन्नदाता की चल-अचल संपत्ति को कुर्क करने का अभियान चला रहा हैं।किसानों का कहना हैं कि फसल खेत में खड़ी हैं।इसको काट कर बाजार में बेचेंगे तब बिजली बिल भी चुका ही देंगे परन्तु पिपरिया विधुत मंडल में किसानों की कोई सुनवाई नहीं हो रही हैं।बकाया बिल वाले किसानों की तो छोड़े उनके घर आये रिश्तेदारों तक की गाड़ियों को कुर्क कर किसान को समाज में अपमानित किया जा रहा हैं।मंडल के जिम्मेदारो का कहना हैं कि कानून उनको यह अधिकार देता हैं कि बकाया बिजली बिल वाले किसानों के रिश्तेदारों की भी चल अचल संपत्ति को कुर्क किया जा सकती हैं।परन्तु ऐसे कोई कानून की लिखित कॉपी नहीं दिखाई जा रही हैं।किसानों का कहना हैं कि सोसायटी के खाद-बीज से लेकर बाजार तक का उधार फसल बेंचते समय ही चुकाया जाता हैं।ऐसे में विधुत मंडल वाले जब इतने दिन रुके हैं तो 10-15 दिन और रुक ही सकते थे।किसानों की लड़ाई लड़ने वाले इलाके के संग़ठन भी इन दिनों किसान हित की आवाज़ तक नहीं उठा पा रहे हैं।वही इस मामले में भाजपा विधायक ठाकुरदास नागवंशी का कहना हैं कि अभी वह उपचुनाव में गुना आये हुए हैं।जल्द ही वापिस लौट विधुत मंडल अधिकारियों की बैठक कर कुर्की के सभी नियमों की समीक्षा करूंगा।भाजपा सरकार अन्नदाता के हितों के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध हैं।

No comments

Powered by Blogger.