आर्मी की रायफल चुराने वालों को हाईकोर्ट से मिली जमानत!

पिपरिया-:पचमढी में स्थित आर्मी एजुकेशन सेंटर में 5 दिसम्बर 2019 की रात को पहरेदारों को गुमराह कर पंजाब के 2 युवकों ने 2 इंसास रायफल चुरा ली थी। इस मामले का खुलासा होते ही पूरे देश भर में हड़कंप मच गया था। इस मामले में आरोपी हरप्रीत उर्फ रामा एवं जगतार सिंह उर्फ जग्गा निवासी मियानी गांव पंजाब को 16 जून 2020 को गिरफतार किया गया था। इस मामले में आरोपियों की जमानत 2 बार स्थानीय अदालत से खारिज हो गई थी।जिसके बाद इनको जबलपुर हाई कोर्ट से आज जमानत मिल गई हैं। अधिवक्ता असीम मौर्य ने बताया कि न्यायाधीश JL गुप्ता की अदालत से इन दोनों को जमानत मिली हैं। गौरतलब हैं कि दोनों ही आरोपियों ने सेना शिक्षा कोर के गेट पर तैनात मिलिट्री जवानों को बातों में लगा कर 2 राइफल,3मैगजीन,20 कारतूस चुरा लिए थे। वही यह लोग इन हथियारों को पिपरिया स्टेशन से पंजाब ले कर चले गए थे।



No comments

Powered by Blogger.