यूरिया की कालाबाजारी करने वालों का जो साथ देगा उस पर भी कड़ी कार्यवाही करवाऊंगा-: नागवंशी!

 




पिपरिया-:इलाके में यूरिया की कालाबाजारी करने वालों पर भाजपा विधायक ठाकुरदास नागवंशी ने खासी नाराजगी व्यक्त की हैं।भाजपा विधायक का कहना हैं कि प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने सख्त आदेश दिए हैं कि किसानों का हक मारने वालों को दंडित किया जाए।इसके चलते ही गाड़ाघाट सोसायटीें के यूरिया फर्जीवाड़े में FIR दर्ज करवाई गई हैं।वही जब भाजपा विधायक से पूछा गया कि इसी गांव के इफको सेंटर में भी 28 टन यूरिया हम्माल को देना बताया गया हैं।परंतु इस मामले में तो कोई कार्यवाही नहीं हुई इस पर नागवंशी का कहना हैं कि वह जल्दी ही इफको के आला प्रबन्धन से बात करेंगे।विधायक नागवंशी का कहना हैं कि इस मामले में जो भी दोषियों की मदद करेगा उसको मैं छोडूंगा नहीं क्योंकि हमारी शिवराज सरकार अन्नदाता के हितों के लिए प्रतिबद्ध हैं।वही FIR के बाद भी गाड़ाघाट सोसायटी प्रबन्धक नारायण पटेल के काम करने के सवाल पर विधायक ने कहा कि वह 4 दिन से भोपाल में थे।आज आये हैं जल्दी ही सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया से इस विषय में बात करेंगें कोई भी यदि कालाबाजारियों का साथ देगा तो नागवंशी उसके खिलाफ खड़ा हो जाएगा।वही गौरतलब हैं कि यदि किसी सोसायटी प्रबन्धक के खिलाफ मामला दर्ज होता हैं तो उसका निलंबन होना अनिवार्य हैं। परन्तु गाड़ाघाट सोसायटी में ऐसा नहीं हुआ हैं।आज भी समिति प्रबन्धक रोजाना पैसे के लेन देन संबंधी कार्य कर रहा हैं।

वही विधायक ठाकुरदास नागवंशी को बताया गया कि जिले में टॉप 20 यूरिया बायर्स की लिस्ट पत्रकार लगातार DDA जितेंद्र सिंह से मांग रहे हैं परन्तु DDA इन कालाबाजारियों के आगे नतमस्तक हो चुके हैं।DDA न तो पत्रकारो के फोन उठा रहे हैं न ही यह लिस्ट मीडिया को दे रहे हैं।इससे यह समझ आता हैं कि किस प्रकार कृषी विभाग इस यूरिया घोटाले में लिप्त हैं।

No comments

Powered by Blogger.