यूरिया घोटाला-:इफको की साख पर बट्टा लगाते जिम्मेदार,अपनो को बचाने बार-बार करा रहे जांच!




पिपरिया-:देश भर के किसानों के बीच इफको सहकारी कंपनी की अपनी अलग ही साख हैं।किसानों के हितों के संरक्षण के लिए केंद्र सरकार ने करोड़ो रूपये की सब्सिडी दे कर इफको बाजार जैसे माध्यम बनाये हैं।जिससे किसान विश्वास के साथ यंहा आ कर खाद-बीज ले सके।परन्तु पिपरिया के ग्राम गाड़ाघाट में स्थित इफको बाजार मैनेजर राजीव तिवारी ने तो भूमिहीन हम्माल संदीप प्रजापति का आधार कार्ड इस्तेमाल कर POS मशीन में अंगूठा लगवा कर उसको 28 टन यूरिया देना बताया हैं।जबकि हम्माल का कहना हैं कि उसके पास खेती की 1 इंच जमीन तक नहीं हैं।ऐसे में वह खाद क्यों लेगा वही इफको बाजार में हम्माली करता हूँ।साहब लोगों ने कहा तो अंगूठा लगा दिया।इस पूरे मामले में अब इफको बाजार जैसे उपक्रम की साख पर बट्टा लग रहा हैं।परंतु जिम्मेदार इफको बाजार मैनेजर राजीव तिवारी की गलती मानने को तैयार ही नहीं हैं।इफको अधिकारियों का कहना हैं कि कोरोना काल में किसानों ने POS मशीन में अंगूठा नहीं लगाया।ऐसे में मैनेजर क्या करता।वही इफको के जिला प्रभारी पाटीदार कहते हैं कि मामले की एक बार जांच हो चुकी हैं।हम फिर से जांच करा रहे हैं।इस बार एक कमेटी बना कर जांच की जाएगी।वही इफको के जिम्मेदार दबी जुंबा में यह बात भी कहते हैं कि ऐसा तो हर जगह होता हैं कि POS मशीन  में हम्मलों और कर्मचारियों के अंगूठे लगवा कर स्टाक निल करवाया जाता हैं।वही एक तरफ इफको बार बार जांच के नाम पर तिवारी को बचा रही हैं तो दूसरी ओर इसी गांव में स्थित गाड़ाघाट सोसायटी प्रबन्धक नारायण पटेल व DMO गोदाम प्रभारी संजीव बर्मन पर सहकारी बैंक प्रबंधन ने धारा 420 (34) के तहत FIR दर्ज कराई हैं।यंहा भी इसी मजदूर संदीप प्रजापति को ऐसे ही आधार कार्ड और अंगूठा लगवा कर 9 टन यूरिया देना बताया हैं।परंतु इफको बाजार प्रबन्धन ऐसी किसी भी कार्यवाही करने से साफ मना कर रहा हैं।

No comments

Powered by Blogger.