प्रशासनिक लाओ लश्कर के साथ बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंचे विधायक नागवंशी!

 




पिपरिया-:तीसरी बार की विधायकी और सूबे में चौथी बार की भाजपा सरकार में पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी का जलवा दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा हैं।सरकार द्वारा लगाए गए लॉक डाउन के दौरान जंहा प्रशासनिक अमला विधायक ठाकुरदास नागवंशी के नेतृत्व में काम करता हुआ दिखाई दिया तो वही हाल ही में हुई भारी बारिश ने इलाके में बाढ़ से बदतर हालात कर दिए थे।पानी खुलते ही विधायक ठाकुरदास नागवंशी प्रशासनिक  लाओ लश्कर के साथ बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा करने निकल गए हैं।उनके साथ जिम्मेदार विभाग के मुखिया भी चल रहे हैं।जिससे यदि आम जनता की समस्याएं मिलती हैं तो उनका मौके पर ही निराकरण किया जा सके।बुधवार को विधायक नागवंशी ने

प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सांडिया सहित आसपास के दर्जनों गांवों में बाढ़ प्रभावितों से मुलाकात करी हैं।इसके बाद सांडिया में बैठक कर राहत योजनाओं और ग्रामीणों के हालात पर चर्चा की हैं।अधिकारियों के साथ नागवंशी ने बाढ़ से खेतों की बदहाली और फसलों के नुकसान का जायजा भी लिया हैं। विधायक श्री नागवंशी ने मौके पर मौजूद SDM  नितिन टाले,तहसीलदार

राजेश बौरासी,SDOP शिवेंदु जोशी,जनपद सीईओ श्रीमति शिवानी मिश्रा,स्वास्थ्य विभाग के डॉ.एस.सी.साहू  सहित प्रशासनिक अमले को बाढ़ राहत पर प्राथमिकता से कार्य करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता नवनीत नागपाल,भाजपा  नगर मंडल पिपरिया अध्यक्ष  बलराम ठाकुर,  खापरखेड़ा मंडल अध्यक्ष राजा भैया पटेल,ग्रामीण मंडल पिपरिया अध्यक्ष खूब चंद रघुवंशी,अनिल साहू सांडिया इलाके के वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश मिश्रा,बलदेव सिंह राजपूत,दिलीप पटेल, पवन वालिया,युवा नेता नागेश शुक्ला,गुलाब बैंकर,मनोज कुडैया, प्रदीप पटेलश्रीराम पटेल,शिवकुमार स्थापक,भाजपा युवा मोर्चा नेता मयंक मिश्रा अभिषेक पूर्विया,जगन रघुवंशी,धर्मदास पटेल, हरनाम सिंह पटेल, मनोज पाल,ललित विश्वकर्मा सहित भाजपा जिला अद्यक्ष माधव अग्रवाल सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

No comments

Powered by Blogger.