यूरिया घोटाला-:इफको क्यों बचा रहा हैं दोषियों को!




पिपरिया-:गाड़ाघाट में इफको बाजार से 28 टन यूरिया भूमिहीन मजदूर संदीप प्रजापति को बांटने का मामला पिछले 1 माह से जांच में ही चल रहा हैं।जबकि इसी गांव की सहकारी समिति प्रबन्धक द्वारा इसी 9 टन यूरिया इसी मजदूर को देने के मामले में FIR दर्ज कराई गई हैं।परंतु इफको प्रबन्धन जाँच के नाम पर दोषियों को बचाने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं।जबकि केंद्र व राज्य सरकार लगातार किसानों के हक पर डाका डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की केवल बात करती हैं।परंतु इसके उलट इफको प्रबन्धन यूरिया घोटाला करने वालो को बचा रहा हैं।इस पूरे मामले में बड़ा सवाल यह हैं कि आखिर इस तरह के घोटाले में ऊपर से लेकर नीचे तक हिस्सेदार हुआ करते हैं।यूरिया की कमी बता कर किसानों को ऊंचे दामों में खरीदने पर मजबूर किया जाता हैं।

इस पूरे मामले में किसान नेता भी मौन धारण किये हुए हैं।अब देखना यह हैं कि जांच के नाम पर कब तक इफको प्रबन्धन दोषियों को बचाएगा।


No comments

Powered by Blogger.