IPL के शुभारंभ मैच में लगे लाखों के दांव,बुकी दूसरे शहर में बैठ कर खिला रहे मैच!

 


पिपरिया-:कोरोना काल में शुरू हुए आईपीएल मैच को लेकर सटोरियों में गजब का उत्साह दिखाई दे रहा हैं।शुभारम्भ मैच चेन्नई और  मुम्बई के बीच खेला गया।


इस मैच में शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं ने लाखो रुपये के दांव लगाए हैं।वही स्थानीय बुकियो ने भी पिपरिया से अपना ठिकाना बदल कर दूसरे शहर में किराए का आशियाना ले कर मैच के दांवों का संचालन किया हैं।इन बुकियो का कहना हैं कि पिपरिया में पूरी "परमीशन"ले चुके हैं।परंतु ऐतियात के तौर पर इंदौर-भोपाल जैसे शहरों में बैठ कर ही भाव मेनटेन कर रहे हैं।



वही बुकियो के कई लड़के पिपरिया में सक्रिय हैं।जो मैच के अगले दिन होने वाले हिसाब की राशि का लेनदेन किया करते हैं।वही सूत्रों की माने तो शहर के दोनों थानों के निचले स्टाफ में इन बुकियो की इतनी पहुंच पकड़ बताई जाती हैं कि यदि इनके खिलाफ कोई कार्यवाही वरिष्ठ अधिकारी करना भी चाहें तो इनको पहले ही खबर मिल जाया करती हैं।वही इन्ही में से किसी ने इनको बाकायदा परमीशन भी दिलाई हैं।सूत्रों की माने तो पिछले वर्ष भी इसी स्टाफ ने इनकी खुल कर मदद करी थी।जिसके बाद इन बुकियो ने शहर में बैठ कर ही अपना पूरा खेल खिलाया था।

No comments

Powered by Blogger.