गड्ढो में डल रही थी गिट्टी,श्रेय लेने खड़े हो गए भाजपाई!



पिपरिया-:सोशल मीडिया की ताकत आज देखने को मिली जब बनखेड़ी के जागरूक नागरिको ने रेलवे गेट पर स्थित स्टैट हाइवे पर हो रहे गड्ढो की फ़ोटो को पोस्ट करते हुए इलाके के जिम्मेदार जनप्रतिनिधीयों से सवाल किया।दरअसल बनखेड़ी के रेलवे गेट पर बेतहशा गड्ढे हैं।बरसा
त में यह सड़क और भी ज्यादा जर्जर हो गई हैं।जिसमें बरसाती पानी भरा हैं। यंहा से निकलने वाले वाहनों को नुकसान पहुंचा रहा हैं।इसी समस्या को दर्शाते हुए बनखेड़ी के जागरूक युवा पत्रकार रवि देजवार ने सोशल मीडिया पर एक मुहिम चलाई जिसका अनुसरण कई भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी किया।सोशल मीडिया पर दिन भर गरमाये इस मुद्दे को देखते हुए विधायक ठाकुरदास नागवंशी ने इन गड्ढों में जीरा गिट्टी डालने का आदेश तुरन्त दिया।बस फिर क्या था।गिट्टी डालने के दौरान बनखेड़ी के कई भाजपा नेता यंहा फोटो सेशन कराने पहुंच गए।इनकी गिट्टी डलवाने की श्रेय लेती पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आम जनता ने इन फोटो प्रेमी भाजपा नेताओ से सवाल जवाब करने शुरू कर इनकी जम कर खिंचाई कर दी।एक जागरूक नागरिक ने सोशल मीडिया पर लिखा की क्या यह भाजपा नेता बनखेड़ी से उमरधा सांडिया रोड पर भी खड़े हो कर इस तरह से काम करवा सकते हैं।दूसरी पोस्ट में बनखेड़ी के अंदर स्टैट बैंक के सामने वाली सड़क पर काम कराने का कहा गया।तो वही कई जागरूक युवाओं का कहना था कि हर बात में राजनीति ठीक नहीं हैं।जर्जर हो रही सड़को का जिम्मेदार कौन हैं।लोगों ने इन भाजपा नेताओं से यह भी पूछा कि इतने दिनों से यह फ़ोटो प्रेमी भाजपा नेता कंहा गोल थे।जब आम जनता इन गड्ढो में गिर कर घायल हो रही थी।वही इन गड्ढो पर इलाके के भाजपा विधायक ठाकुरदास नागवंशी का कहना हैं कि इस सड़क को BOT के तहत बनाया था।गुणवत्ताहीन सड़क बनाने वाली कंपनी को ब्लैक लिस्ट करवाया हैं।उसके बाद फिर से रिपेयर हुई सड़क में भी इलाके के दबंग लोगों ने जम कर अड़ंगे लगाए हैं।उसका ही परिणाम हैं की यह गड्ढे सड़क पर हो गए हैं।बहरहाल जो भी हो देर से ही सही इन गड्ढो को पुरने के लिए आम जनता ने भाजपा विधायक ठाकुरदास नागवंशी का आभार व्यक्त किया हैं।

No comments

Powered by Blogger.