टी.आई के बाद S.I भी हुए कोरोना पॉजिटिव, लगातार कर रहे थे ड्यूटी!


पिपरिया-:कोरोना को लेकर इन दिनों आम आदमी तो आम आदमी अब सरकारी विभाग भी बड़ी लापरवाही कर रहे हैं।पिपरिया के स्टेशन रोड टी.आई के बाद अब बुधवार को एक SI भी कोरोना पॉजिटिव आने से पूरे पुलिस स्टाफ में हड़कंप मच गया हैं।कोरोना पॉजिटिव निकले SI लगातार थाने में ड्यूटी दे रहे थे।वही इस पूरे मामले में स्वास्थ्य विभाग और पुलिस अधिकारियों की लापरवाही भी सामने आई हैं।दरअसल स्टेशन रोड थाना टी.आई कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद थाने के अधिकांश स्टाफ का कोरोना टेस्ट कराया गया था।जिसमें से सभी की रिपोर्ट नेगिटिव आई थी।परंतु उक्त SI की रिपोर्ट नहीं आ पाई। स्वास्थ्य विभाग ने 10 दिन बाद इनका सेम्पल रिजेक्ट कर फिर से पुनः सेम्पल लिया।जिसके बाद S.I कोरोना पॉजिटिव निकले हैं।

इस दौरान S.I लगातार ड्यूटी करते रहे।जबकि रिपोर्ट नहीं आने तक उक्त S.I को कोरेन्टीन किया जाना था।परंतु S.I से लगातार थाने में काम करवाया गया हैं।वही स्वास्थ्य विभाग भी इतनी बड़ी भूल कैसे कर सकता हैं कि उसने पुलिस विभाग के सेम्पल को 10 दिन तक जांच में नहीं भेजा।स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने भी उक्त S.I की कोरोना रिपोर्ट के लिए स्वास्थ्य विभाग से संपर्क क्यों नहीं किया और इसके बाद भी SI से आखिर क्यों थाने का काम करवा कर दूसरे स्टाफ की जान को खतरे में डाला गया।इन बड़े सवालों के जवाब जनता को मिलना बांकी हैं।

No comments

Powered by Blogger.