भाजपा की पूर्व विधायक ने सिंधिया गुट पर कसा तंज,नई बहू घर का बंटवारा कराने पर तुलीं हैं,संघ प्रमुख की चिंता याद दिलाई!


भोपाल-:अनुशासित मानी जाने वाली भारतीय जनता पार्टी में अब सिंधिया गुट को ले कर असंतोष के स्वर उभरने लगे हैं।यह असन्तोष पार्टी फोरम पर न दिखते हुए सोशल मीडिया पर दिखाई दे रहा हैं।सागर जिले की सुरखी विधानसभा से भाजपा की पूर्व विधायक ने अपने फेसबुक पेज पर सूबे के कैबिनेट मंत्री और ज्योतिरादित्य सिंधिया के खासमखास तुलसी सिलावट का एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा हैं कि "ऐसा लग रहा हैं कि घर की नई बहुरानी बंटवारा कराने पर तुलीं हैं।वही इस पोस्ट में पारुल लिखती हैं कि सर संघ चालक मोहन भागवत जी ने भी भाजपा में आ रहे लोगों की विचारधारा पर चिंता जताई हैं।ऐसा पारुल ने प्रमुख समाचार पत्रों में पढ़ा हैं।पारुल ने जो वीडियो डाला हैं।उसमें तुलसी सिलावट सिंधिया को मुख्यमंत्री बनाने की बात किसी बैठक में कार्यकर्ताओं के सामने बोल रहे हैं।वही भोपाल में पिछले दिनों संघ की एक उच्च स्तरीय बैठक में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने भी दूसरे दल से आये नेताओ को ज्यादा तव्वजो देने पर आपत्ति जताई थी।जिसका जिक्र साहू अपनी पोस्ट में कर रही हैं।दरअसल पारुल साहू वर्ष 2013 से 2018 तक सागर की सुरखी सीट से भाजपा विधायक रही।वही 2018 के आम चुनाव में पारुल कांग्रेस प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत से विधानसभा चुनाव हार गई।अब ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ गोविंद सिंह न केवल भाजपा में शामिल हुए वरन अपनी विधायिका से त्याग पत्र देने के बाद भी शिवराज सरकार में कद्दावर कैबिनेट मंत्री बनाए गए हैं।सुरखी में होने वाले उपचुनाव में गोविंद सिंह राजपूत ही भाजपा प्रत्याशी होंगे।बस इसके चलते ही पारुल को भाजपा में अपना राजनैतिक भविष्य बर्बाद होता दिख रहा हैं।तभी तो वह इन दिनों सरकार और संग़ठन को गाहे-बगाहे आईना दिखा दिया करती हैं।वही सागर जिले की राजनीति को करीब से जानने वालों की माने तो पारुल ने यह पोस्ट मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के समर्थन में डाली हैं।जिससे की शिवराज की कृपा दृष्टि पारुल पर बनी रहे।

No comments

Powered by Blogger.