हाफ पेंट और टीशर्ट पर किराना खरीदने निकले SDOP, दुकानदारों ने ऊंचे दामों में बेंचा सामान!


पिपरिया-: पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर लगातार यह खबर ट्रोल हो रही थी कि लॉक डाउन का फायदा उठाते हुए कई किराना व्यापारी ऊंचे दामों में जनता को समान बेंच रहे हैं।इन्ही शिकायतों का जायजा लेने के लिए पिपरिया SDOP शिवेंदु जोशी ने शुक्रवार दोपहर हाफ पैंट और टीशर्ट पहन अपनी स्कूटर से मोहल्लों के अंदर खुल रही कई किराना दुकानों पर जा कर समान खरीदा।
दुकानदार भी पुलिस के बड़े साहब को हाफ-पैंट और टीशर्ट में पहचान नहीं सके और उनने आम ग्राहकों की तरह ही SDOP को भी सभी समान अतिरिक्त पैसा ले कर दे दिया।उस समय तो SDOP शिवेंदु चुप चाप चल दिये परंतु थोड़ी देर बाद ही SDOP की शिकायत पर तहसीलदार की टीम संबंदित दुकानों पर पहुंची और मौका पंचनामा बना कर दुकानदार सहित कई लोगों के बयान लिए गए हैं।SDOP शिवेंदु जोशी ने बताया कि मंगलवारा थाना और स्टेशन रोड थाना के अंतर्गत आने वाली कई किराना दुकानों पर वह गए थे।पहले तो किराना दुकान वाले लॉक डाउन में भी दुकान खोल कर समान बेंच रहे हैं जो कि लॉक डाउन का सरासर उलंघन हैं।वही कई दुकानदारों ने प्रिंट रेट से अधिक में समान दिया हैं जबकि सरकार बार बार कह रही हैं कि संकट की इस घड़ी में दुकानदार प्रिंट रेट पर ही माल बेंचे।जिसके चलते यह अभियान चलाया गया था।वही जनता का कहना हैं कि इस तरह की गड़बड़ियां कई बड़े दुकानदार भी कर रहे हैं।अब देखना होगा कि इन पर कार्यवाही कब होती हैं।

No comments

Powered by Blogger.