कृषी विभाग की मिलीभगत से बिक रहा अमानक बीज!


पिपरिया-:शहर में जोर शोर से अमानक बीज बेचा जा रहा हैं।यह बीज आकर्षक पैकिंग में पैक किया होता हैं जिनका दाम असली बीज के बराबर ही वसूला जा रहा हैं।वही फर्टीलाइजर्स की दुकानें इन अमानक बीजों को बेचने का बड़ा अड्डा साबित हो रही हैं।वर्तमान में गेंहू-चने का बोवनी सीजन होने के कारण पिपरिया-बनखेड़ी में रोजाना हजारों क्विंटल अमानक बीज बेचा जा रहा हैं।यह बीच शहर के फिल्टर प्लांट पर ही ग्रेडिंग करा कर बोरियों में भर दिया जाता हैं।सरेआम बेंचे जा रहे इस नकली बीज की खबर कृषी विभाग को भी हैं।परंतु कृषी विभाग के अधिकारी कोई कार्यवाही नहीं करना चाहते हैं।वही जिन फर्मो के पास बीज बेचने और बनाने का लाइसेंस हैं।वह भी नहीं बता पा रहे हैं कि उन्नत बीज के नाम पर वह कंहा से बीज ला कर और पैक करके बेंच रहे हैं।बहरहाल जो भी हो किसानों के हित की बात करने वाली कांग्रेस सरकार नकली बीज माफिया के आगे नतमस्तक हैं।

No comments

Powered by Blogger.