सरकार जाते ही भाजपा में पड़ा कार्यकर्ताओ का टोटा,पुतला जलाने संग़ठन मंत्री को आना पड़ा!


पचमढी।सूबे में शिवराज सरकार जाते ही पार्टी संग़ठन में कार्यकर्ताओ का टोटा पड़ता हुआ दिखाई दे रहा हैं। पार्टी संगठन के कोई भी कार्यक्रम हो उसमें वह चेहरे दिखाई नहीं दे रहे हैं।जिनने सत्ता के समय पार्टी नेताओं से नजदीकी बढ़ा जमकर मलाई खाई हैं। अब तो धरना-प्रदर्शन-ज्ञापन हो या फिर कमलनाथ सरकार का पुतला दहन करना हो सभी में संभागीय संग़ठन मंत्री को तक सड़क पर उतरना पड़ रहा हैं। हाल ही में पचमढी में युवा मोर्चा द्वारा कमलनाथ सरकार का पुतला दहन भी नर्मदापुरम के संभागीय संग़ठन मंत्री श्याम महाजन के नेतृत्व में करना पड़ा। जिसमें भी बमुश्किल कार्यकर्ताओ को मोबाइल लगा कर बुलाना पड़ा था।क्योंकि पचमढी के लोकल केंटुमेंट चुनाव में भाजपा समर्थित पार्षद प्रत्याशियों को करारी हार का मुंह देखना पड़ा था।वही संग़ठन मंत्री के हर दौरे में पिपरिया से पचमढी तक साथ रहने वाले कुछ जिला भाजपा पदाधिकारी भी तभी मैदान में आते हैं जब संग़ठन मंत्री दौरे पर आ रहे हों।दूसरी ओर इन दिनों संग़ठन के चुनाव भी संभागीय संग़ठन मंत्री श्याम महाजन के हस्तक्षेप से ही पूरे किए जा रहे हैं।हाल ही में महाजन ने दीनदयाल उपाध्याय जयंती के कई कार्यक्रमों में शामिल हो कर इन बैठकों में संग़ठन चुनाव की रूप रेखा भी तय की हैं।दूसरी ओर जनसंघ से लेकर भाजपा में तक सक्रीय रहने वाले वरिष्ठों की माने तो संग़ठन मंत्री का कार्य भाजपा संगठन को मजबूत करना हैं।इस तरह से धरना-प्रदर्शनों में शामिल होना या फिर संग़ठन के बूथ स्तर के चुनाव में हस्तक्षेप करना नहीं हैं।वैसे संभागीय संग़ठन मंत्री श्याम महाजन के पास बैतूल-हरदा सहित होशंगाबाद जिले का प्रभार हैं परंतु यह सबसे ज्यादा सक्रिय होशंगाबाद जिले में रहते हैं।जो की आम कार्यकर्ताओ के बीच चर्चा का विषय बना हुआ हैं। 

No comments

Powered by Blogger.