मध्य प्रदेश के बहुचर्चित हनी ट्रेप मामले में फिर बदली SIT टीम,तीसरी बार बदले जांच अधिकारी!

मध्य प्रदेश के बहुचर्चित हनी ट्रेप मामले में फिर बदली SIT टीम,तीसरी बार बदले जांच अधिकारी!

भोपाल-मध्य प्रदेश का बहुचर्चित हनी ट्रेप मामले में राज्य सरकार ने जांच कर रहे ATS चीफ संजीव शमी को हटाते हुए उनका तबादला भी ATS से नक्सल ऑपरेशन के प्रमुख पद पर कर दिया हैं।वही शमी पहले डी श्रीनिवास को हनी ट्रेप मामले में SIT प्रमुख बनाया गया था।जिन्हें 24 घंटे में ही हटा दिया गया था।अब राज्य के गृह विभाग ने एक नोटिफिकेशन जारी कर अब 3 सदस्यी दल को मामले की जांच सौंपी हैं।जिसमें वरिष्ठ आईपीएस राजेन्द्र कुमार को अद्यक्ष, मिलिंद कांसकर (आईपीएस)को सदस्य एवं रुचिवर्धन मिश्र SSP इंदौर को भी सदस्य बनाया गया हैं।यह टीम चाहे तो अन्य पुलिस अफसरों की मदद ले सकती हैं।मध्य प्रदेश का यह बहुचर्चित मामला इन दिनों देश भर में सुर्खियां बटोर रहा हैं।बताया जाता हैं कि अभी तक कई नेताओं,अफसरों के साथ ही साथ पत्रकारो के भी अश्लील वीडियो इस मामले में पकड़ाई औरतो के पास से बरामद हुए हैं।जिसके जरिये इनने सैकड़ो लोगों को ब्लैक मेल कर करोड़ो के वारे न्यारे किये हैं। गौरतलब हैं कि हनी ट्रेप मामले की जांच ATS से कराने से मुख्यमंत्री कमलनाथ प्रदेश की बदनामी को लेकर भारी नाराजगी जता चुके हैं।वही हनी ट्रेप मामले में DGP वीके सिंह के खिलाफ बयानबाजी करने वाले स्पेशल डीजी पुरषोत्तम शर्मा को विशेष पुलिस महानिदेशक STF से ट्रांसफर कर संचालक लोक अभियोजन संचनालय बना दिया गया हैं।

No comments

Powered by Blogger.