सोशल मीडिया पर होशंगाबाद कलेक्टर बनी स्वाति मीणा नायक!



भोपाल-:होशंगाबाद में कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह और SDM रवीश श्रीवास्तव के बीच चल रहे विवाद में मंगलवार को एक नया मोड़ उस वक्त आ गया जब सोशल मीडिया के वीरों ने होशंगाबाद कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह का तबादला करवा दिया।यह वीर यही नहीं रुके बल्कि इनने स्वाति मीणा नायक को होशंगाबाद का नया कलेक्टर बनवाने के बधाई संदेश भी लगातार जारी कर दिए।इस दौरान जिला कलेक्ट शीलेन्द्र सिंह और आईएएस अधिकारी स्वाति मीणा नायक भी मोबाइल फोन से बहुत परेशान रहे।शीलेन्द्र सिंह के समर्थक उनके ट्रांसफर की खबर पर शोक मना रहे थे।तो वही स्वाति मीणा नायक को बधाई देने के लिए भी सैकड़ो फोन पंहुंचे हैं।स्वाति मीणा इन दिनों विपणन संघ भोपाल में MD हैं।जो।लगातर लोगों से मना करती रही की उनको जिला कलेक्टर होशंगाबाद बनने का कोई आदेश नहीं मिला हैं।परंतु होशंगाबाद जिले के कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह से परेशान नेता स्वाति मीणा के आईएएस तक का पूरा बायोडाटा भी पोस्ट करते रहे।गौरतलब हैं कि पिछले दिनों SDM रवीश श्रीवास्तव ने होशंगाबाद कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह पर रेत माफियाओ के इशारे पर कलेक्टर बंगले में बंन्धक बनाने का आरोप लगाते हुए राज्य सरकार से शिकायत करी थी।जिसकी जांच नर्मदापुरम संभाग कमिश्नर जांच कर रहे हैं।एक बार की जांच के बाद राज्य सरकार ने रेत माफियाओ की भूमिका जांचने को दोबारा कहा था।जिसके बाद ही सोशल मीडिया के वीरों ने इस विवाद में कलेक्टर को दोषी बताते हुए इनका ट्रांसफर करवा कर जिले की नई कलेक्टर के रूप में स्वाति मीणा नायक की पोस्टिंग करा दी थी।

No comments

Powered by Blogger.