अस्पताल को जनप्रतिनिधीयों की झाड़ू की नहीं,मेडिकल स्टाफ की जरूरत हैं!


पिपरिया-:आज एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधीयों ने अस्पताल की साफ सुथरी सड़को और बरामदों में झाड़ू लगा कर अपनी दिखावटी सेवा भाव का प्रदर्शन किया।मौका था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन को सेवा भाव सप्ताह के रूप में मनाने का इसकी शुरुआत में भारतीय जनता पार्टी के कई नेता और नेत्रियों ने सरकारी अस्पताल पहुंच कर सफाई अभियान चलाया जिसमें विधायक ठाकुरदास नागवंशी सहित नगर पालिका अद्यक्ष राजीव जायसवाल सहित कई पार्षद भी मौजूद थे।इस सफाई अभियान की फोटो को सोशल मीडिया में वायरल भी किया गया।इस पर आम जनता का कहना हैं कि अस्पताल को नेताओ की झाड़ू की नहीं मेडिकल स्टाफ की अत्यंत आवश्यकता हैं।सूबे में 15 साल तक भाजपा की सरकार रही परंतु अस्पताल में स्टाफ के लिए कोई विशेष प्रयास नहीं किये गए।वही भाजपा विधायक ठाकुर दास नागवंशी भी लगातर तीसरी बार इलाके के विधायक बने हैं परंतु उनकी ओर से भी अस्पताल में डॉक्टर्स और अन्य सुविधाओं को बढ़ाने के लिए कोई कारगर प्रयास नहीं हो सके हैं।

No comments

Powered by Blogger.