सांसद जी सदस्यता अभियान की तरह ओवर ब्रिज के लिए अभियान कब!


पिपरिया-:इलाके के जिन नेताओ को आम जनता ने वोट दिया हैं।वह अपनी पार्टी की सदस्यता में इतने व्यस्त हैं कि शहर की सबसे विकराल समस्या ओवर ब्रिज के रुके हुए काम को चालू कराने में कोई रुचि ही नहीं ले रहे हैं।होशंगाबाद-नरसिंहपुर सांसद राव उदय प्रताप सिंह बुधवार को पिपरिया दौरे पर आए परंतु इस दौरान वह आम जनता से न तो मिले और न ही किसी जन समस्या पर धयान दिया।राव ने अपनी पार्टी भाजपा के सदस्यता अभियान में हिस्सा लेते हुए कई लोगों को पार्टी का सदस्य बनाया।उनके तथाकथित समर्थको ने   सदस्यता अभियान में शामिल सांसद की फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर करी हैं।इस पर आम जनता का कहना हैं कि बेहतर होता की सांसद राव साहब ओवर ब्रिज के रुके हुए काम पर धयान देते तो जनता को राहत मिल सकती थी।परंतु ऐसा नहीं हो सका हैं।जबकि सांसद को सबसे ज्यादा 80 हजार वोटों से पिपरिया विधानसभा ने ही जिताया था।लेकिन अब कोई भी जनप्रतिनिधी जनता की समस्याओं पर धयान नहीं दे रहा हैं। लोगों का कहना हैं कि यदि सांसद जी ओवर ब्रिज निर्माण स्थल के आसपास रहने वाले घरों में पहुंच कर सदस्यता अभियान चलाते तो असलियत का पता चलता की कैसे जनता रोजाना भारी कीचड़ में से हो कर गुजर रही हैं।हर मिनिट रेलवे फाटक पर जाम लग रहा हैं।शहर की गाड़ियां यंहा रेंग कर चल रही हैं।रोजाना 2-4 लोग कीचड़ में गिर रहे हैं।परंतु नेताओ को अपनी पार्टी की सदस्यता दिलाने से फुर्सत नहीं हैं।

No comments

Powered by Blogger.