DDA का संरक्षण प्राप्त व्यापारी कर रहे बीज की कालाबाजारी!

DDA का संरक्षण प्राप्त व्यापारी कर रहे बीज की कालाबाजारी!

पिपरिया।नगर में इन दिनों हर किसी दुकान पर धान का नकली बीज बेचा जा रहा हैं।परंतु कृषी विभाग को इन दुकानों पर कोई भी अनियमिता नहीं दिख रही हैं।दरअसल जो दुकानदार यह नकली बीज बेच रहे हैं उनको DDA जितेंद्र सिंह का खुला संरक्षण प्राप्त हैं।तभी इन दुकानदारों की कोई जांच नहीं होती हैं।वही यह दुकानदार नकली और अमानक बीज को आकर्षक पैकिंग में पैक कर कई गुना दाम पर बेच कर किसानों को ठग रहें हैं।यह दुकानदार बिना किसी लायसेंस और प्रिन्सपिल प्रमाण पत्र के ही धान का बीज बेंच रहे हैं।वही स्थानीय कृषी अधिकारी भी इन दुकानदारों पर कोई कार्यवाही नहीं किया करते हैं।वही हाल के ही मूंग सीजन में भी इन दुकानदारों ने जम कर नकली बीज बेचा हैं।परंतु इन दुकानदारों की जांच उस समय की जाती हैं जब यह लोग केवल कीटनाशक दवाई ही बेंचा करते हैं।तब भी जांच के नाम पर लीपा पोती कर भारी भ्रस्टाचार किया जाता हैं।स्थानीय कृषी विभाग सूत्रों की माने तो यह दुकानदार सीधे DDA से जुड़े हैं तब ही इन पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती हैं।

No comments

Powered by Blogger.