पिपरिया की जनता भगवान भरोसे,न घर में सुरक्षित न बस में!

पिपरिया की जनता भगवान भरोसे,न घर में सुरक्षित न बस में!

पिपरिया-:शहर के दोनों थानों में इन दिनों चोरों का बोल बाला हैं।आम जनता की खून-पसीने की कमाई पर चोर हाथ साफ कर रहे हैं।वही पुलिस चोरी के मामलों में बमुश्किल रिपोर्ट लिखती हुई नजर आती हैं।वही सोर्स लगा कर यदि आप रिपोर्ट लिखवा भी दो तो पुलिस जांच के नाम पर आपको थानों के चक्कर ही लगवाती रहती हैं।शहर सहित ग्रामीण इलाकों में दर्जनों चोरी की वारदात हो चुकी हैं।परंतु पुलिस आज तक किसी भी मामले में खुलासा नहीं कर सकी हैं।वही स्टेशन रोड थाने के अंतर्गत तो चोर थाने से कुछ कदम दूर से ही जनरेटर उठा ले गए।वही कई घरों में तो रहवासियों को बंधक बना कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया हैं।पचमढी रोड पर हाई-प्रोफाइल गोल्डन सिटी कालोनी में भी चोरो ने 2 लाख रुपये में सेंध लगा दी हैं।वही मंगलवारा थाना क्षेत्र में तो रोजाना बस में सफर करने वाले यात्रियों के बैग से कीमती सामान चोरी हो रहा हैं।वही आम जनता की इन समस्याओं को लेकर जनप्रतिनिधीयों के मुंह से पुलिस-प्रशासन के खिलाफ एक शब्द तक नहीं निकल पा रहा हैं।जबकि चुने हुए सांसद-विधायक भाजपा से हैं।जिनकी राज्य में सरकार नहीं हैं।इस पर जागरूक नागरिकों का कहना हैं कि अब तो सांसद-विधायक को सड़क पर उतर कर आंदोलन करना चाहिए।वही चोरों की इस धमा चौकड़ी से आम नागरिक दहशत में हैं।

No comments

Powered by Blogger.