जिस कालोनी में रहते हैं न्यायधीश और टीआई वही चोरों ने लगाई सेंध!

जिस कालोनी में रहते हैं न्यायधीश और टीआई वही चोरों ने लगाई सेंध!

पिपरिया-:नगर में इन दिनों चोरो के हौसले  काफी बुलंद होते दिखाई दे रहे हैं।पहले चोर स्टेशन रोड थाने के आसपास रहने वाले नागरिको को निशाना बना रहे थे।परंतु अब तो चोरो ने शहर की सबसे पाश कालोनी गोल्डन सिटी में रहने वाले शिक्षक के सुने आवास में ही हाथ साफ कर दिया।गोल्डन सिटी के बंगला नम्बर 43 में रहने वाले शिक्षक हरीश साहू के यंहा डेढ़ से 2 लाख के माल को चोरो ने अपना निशाना बनाया हैं।जबकि गोल्डन सिटी शहर की सबसे सुरक्षित कालोनी मानी जाती हैं।इस कालोनी में यदि आपको किराए का घर चाहिए तो उसके लिए आपको 10 से 15 हजार रुपये महीना एवं मेन्टेन्स चार्ज देना होता हैं।वही कालोनी में शहर के दोनों थाने के टीआई और कई न्यायाधीश भी किराए से रह रहे हैं।चोरी के विषय में टीआई सतीश अंधवान ने बताया कि मामला दर्ज कर तफ्तीश की जा रही हैं।टीआई के अनुसार कालोनी में cc tv काफी घटिया क्वालिटी के लगे हैं।जिनमें कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा हैं।टीआई के अनुसार कालोनी में 24 घन्टे चौकीदार की सुविधा हैं परंतु उस रात कोई भी।चौकीदार कालोनी में घूमता नहीं दिखाई दिया हैं।TI सतीश अंधवान ने बताया कि कालोनी के गार्ड और काम करने वाले मजदूरों की लिस्ट बना कर उनसे पूछताछ चल रही हैं।वही गोल्डन सिटी में रहने वालों की माने तो हर माह मेंटेनेंस के नाम पर हम से भारी रकम तो बिल्डर वसूल रहा हैं।परंतु सुरक्षा के नाम पर कोई सुविधा नहीं मिल रही हैं।इस कालोनी में TI के अलावा कई न्यायाधीश, बैंकर्स सहित हाई प्रोफाइल लोग रहा करते हैं।इसके बाद भी पुलिस सिस्टम पर चोर भारी पड़ रहे हैं।।

No comments

Powered by Blogger.