मुख्यमंत्री कमलनाथ के आदेश पर तुरंत खुदा हैडपंप!

मुख्यमंत्री कमलनाथ के आदेश पर तुरंत खुदा हैडपंप!

भोपाल।मध्य-प्रदेश में चितोड़गढ़-भुसावल राष्ट्रीय मार्ग पर गाँव पेलोना की बुज़ुर्ग सुरमीबाई को हनुमान मंदिर में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पीने के पानी की व्यवस्था हेतु डेढ़ किमी. दूर से भीषण गर्मी में पैदल चलकर पानी लाना पड़ता था।इस समस्या पर तुरंत संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर सुरमीबाई के घर के पास सरकार की तरफ़ से बोरिंग की स्वीकृति दी थी।स्वीकृति के अगले दिन ही सम्बंधित अधिकारियों ने सुरमी बाई से भेंट कर उन्हें मुख्यमंत्री के निर्णय की जानकारी देते हुए बोरिंग स्थल का अवलोकन किया और आज 14 मई शुक्रवार को बोरिंग मशीन सुरमीबाई के गाँव पहुँच गयी हैं।क्षेत्रीय विधायक श्रीमती झूमा सोलंकी व कलेक्टर गोपालचंद्र डाड ने सुरमीबाई का माला पहना कर स्वागत किया और मुँह मीठा कराया। सुरमीबाई ने खनन के लिए पूजन किया और मुख्यमंत्री कमलनाथ का तत्परता व सह्रदयता के लिये आभार माना हैं।सुरमी बाई ने कहा कि वो प्रतिदिन हनुमान जी से बोरिंग की प्रार्थना करती थी।प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने जानकारी मिलते ही मेरी वर्षों पुरानी इस समस्या को तुरंत हल कर दिया।
अब किसी श्रद्धालु को बग़ैर पानी के नहीं जाना पढ़ेगा और ना अब मुझे गर्मी में पैदल डेढ़ किमी. दूर से पानी लेने जाना पढ़ेगा।सुरमी बाईं के अनुसार इतनी तत्परता से मंदिर में पानी की समस्या हल होगी यह मैंने सपने में भी नहीं सोचा नहीं था।मैं मुख्यमंत्री कमलनाथ जी की सदैव आभारी रहूँगी।

No comments

Powered by Blogger.