अतिक्रमण करने पर गरीब को थाने में बैठाती पुलिस,धन्ना सेठों के ट्रकों को नहीं पकड़ती!

अतिक्रमण करने पर गरीब को थाने में बैठाती पुलिस,धन्ना सेठों के ट्रकों को नहीं पकड़ती!

पिपरिया-:हाल ही में पुलिस-प्रशासन ने शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया था।इस दौरान कई गरीबों को तो अतिक्रमण करने के चलते थाने में बैठा लिया गया था।तो वही कई गरीबों का समान जप्त कर थाने में रखवा लिया गया था।आज भी बड़ी मात्रा में थाने में ऐसा समान रखा हुआ हैं।परन्तु दूसरी ओर शहर की पुलिस धन्ना सेठों द्वारा अपनी दुकान के सामने रोड जाम करते ट्रकों पर कोई कार्यवाही नहीं करती हैं।आम जनता का कहना हैं कि पुलिस आखिर क्यों इन बड़े लोगों पर कार्यवाही करने से कतराती हैं।शहर के मंगलवारा बाजार में स्टेशन रोड की ओर जाने वाली सड़क पर कई किराना व्यापारी रोज दर्जनों ट्रालियों और ट्रकों को खड़ा कर समान की लोडिंग-अनलोडिंग करवाते हैं।इन दुकानदारों को राहगीरों की सुविधा से कोई लेना देना भी नहीं हैं।वही लोगों का कहना हैं कि पुलिस का डंडा हमेशा  गरीब पर ही चलता हैं।इन धन्ना सेठो पर कार्यवाही करने की हिम्मत पुलिस कब जुटा पाएगी।वही शहर के जागरूक नागरिकों ने कई बार मंगलवारा थाना प्रभारी से इन किराना व्यापरियों के द्वारा रोड जाम करने की शिकायत की जा चुकी हैं परंतु हर बार टी.आई इन धन्ना सेठो पर मेहरबान ही नजर आए हैं।वही नागरिकों का मानना हैं कि  लगता हैं इस शहर में पुलिस के 2 कानून हैं एक गरीबों के लिए हैं दूसरा इन अमीर व्यापरियों के लिए हैं।जिसमें इनको रोड जाम कर अपना व्यापार करने की इजाजत हैं।वही स्टेशन रोड पर आए दिन वाहन चालकों में लड़ाई भी हुआ करती हैं।जो जाम में वाहन फंसने के दौरान होती हैं।

No comments

Powered by Blogger.