कलेक्टर की दो टूक अन्नदाता को ठगने वालों की होगी fir, ज्ञापन-बन्द से दवाब में नहीं आएगा प्रशासन!

कलेक्टर की दो टूक अन्नदाता को ठगने वालों की होगी fir, ज्ञापन-बन्द से दवाब में नहीं आएगा प्रशासन!

पिपरिया-SDM मदन सिंह रघुवंशी ने शहर की 2 कीटनाशक दुकानों की गुरुवार को सघन जांच की थी।इस दौरान SDM ने शेरू दुदानी एवं अतुल अग्रवाल की दुकान पर कई खामियां पाई थी।इसी कार्यवाही को लेकर फर्टीलाइजर संघ ने शुक्रवार को तहसील कार्यालय पहुंच कर SDM को ज्ञापन दे कर कहा था कि प्रशासन उनको जांच के नाम पर बहुत परेशान कर रहा हैं।इस ज्ञापन में संघ ने हड़ताल की चेतावनी देते हुए 3 दिन दुकानों को बन्द रखने का फैसला लिया था।वही इस ज्ञापन के विषय में जब जिला कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह से हमारे संवाददाता ने बात की तो उनका कहना था कि अन्नदाता को लूटने वाले किसी भी दुकानदार को बख्शा नहीं जाएगा।पिपरिया SDM ने मेरे आदेश से कीटनाशक दुकानों की जांच की हैं।दुकानदारों को जो करना हैं करें ज्ञापन दें हड़ताल करें परन्तु कार्यवाही जारी रहेगी।किसानों को अमानक दवाई या बीज बेचने वालों पर अब FIR दर्ज कराई जाएगी।जिला प्रशासन किसी के दवाब में नहीं आएगा।कही नगर में इस बात की भी जनचर्चा हैं कि फर्टीलाइजर संघ के सदस्यों को 4 चालक व्यापारी बरगला कर ले गए थे।जो की पूरे साल जैविक के नाम पर रासायनिक दवाई एवं अमानक खाद-बीज बेच कर लाखो रुपये कमाते हैं।वही कलेक्टर के तीखे तेवर के बाद जिला कृषी विभाग भी सख्ते में हैं।

No comments

Powered by Blogger.