किसान का गेंहू चुराते मंडी में रंगे हाथ पकड़ाए चोर,टीआई बोले मामला संदिग्ध जांच चल रही हैं!

किसान का गेंहू चुराते मंडी में रंगे हाथ पकड़ाए चोर,टीआई बोले मामला संदिग्ध जांच चल रही हैं!


पिपरिया-:रात के अंधेरे का फायदा उठा कर मंडी में आने वाली ट्रालियों से गेंहू चोरी करने की वारदातों को लगातार अंजाम दिया जा रहा था।मण्डी में किसान शिकायत कर रहे थे कि उनकी ट्रालियों से गेंहू की बोरी चोरी हो रही हैं।इसके बाद मंडी के गार्डों ने 2 चोरों को गेंहू की बोरियां दुपहिया वाहन पर ले जाते रंगे हाथ पकड़ा। चोरों से जब गार्ड पूछ ताछ कर रहे तो मौके का फायदा उठाकर 1 चोर भाग निकला।वही दूसरे चोर को मोटरसाइकल एवं चोरी की गेंहू बोरियों के साथ पुलिस को सौंप दिया गया।मंडी इंस्पेक्टर ने इस वारदात का पंचनामा भी बना कर मंडी से एक पत्र लिख कर थाने को दिया की उक्त वारदात की एफ.आई.आर दर्ज की जाए।वही मंगलवारा थाना प्रभारी प्रवीण कुमरे से प्रकरण के विषय में पूछा गया तो टी.आई का कहना था कि मामला पूरी तरह संदिग्ध हैं।जो चोर मंडी वालों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा हैं।वह नाबालिग हैं उसके साथ मंडी के गार्डों ने जम कर मारपीट भी की हैं।मामले की जांच चल रही हैं।टीआई के अनुसार यदि कोई चोर पकड़ाता हैं तो पुलिस को बुलाना था।परंतु गार्ड ही मारपीट कर रहे हैं।जो गलत हैं।
वही मंडी सचिव नरेश परमार के अनुसार गार्डों ने चोरो को मोटर साइकिल के साथ मौके पर पकड़ा हैं।गार्डों ने कोई मारपीट नहीं की हैं।हमने बकायदा मौके पर पुलिस को बुलाया और चोर सौंपा हैं। मंडी से थाने को पत्र लिख कर एफ.आई.आर दर्ज करने को कहा हैं।अब यह पुलिस का काम हैं।वही किसानों का कहना हैं कि यदि चोर नाबालिग हैं तो क्या उसको चोरी करने का लाइसेंस मिल जाता हैं क्या।वही जो नाबालिग पकड़ाया हैं।उससे दूसरे साथी की जानकारी तो ले कर उस चोर को पकड़ सकती थी।परंतु 2 दिन बीत जाने के बाद भी जांच के नाम पर मामले में लीपा पोती चल रही हैं। वही मंगलवारा पुलिस चोरी की घटनाओं की एफ.आई.आर लिखने में बहुत आना-कानी करती हैं।फिर चाहे फरियादी सरकारी संस्था हो या आम जनता।

No comments

Powered by Blogger.