अपने निजी हितों के लिए एसोशिएशन का दुरुपयोग कर रहे कुछ दुकानदार!

अपने निजी हितों के लिए एसोशिएशन का दुरुपयोग कर रहे कुछ दुकानदार!

पिपरिया-:शहर के कीटनाशक विक्रेता अब प्रशासन पर जांच नहीं करने का दवाब बना रहे हैं।दरअसल गुरुवार को SDM मदन सिंह रघुवंशी ने अपने दल के साथ कीटनाशक विक्रेता शेरू दुदानी एवं अतुल अग्रवाल की दुकान पर जांच करने पहुंचे थे।इससे ही नाराज होकर शुक्रवार को कीटनाशक दवा विक्रेताओं ने आज SDM मदन सिंह रघुवंशी को ज्ञापन देते हुए कहा कि हम सभी नियमो का पालन करते हुए लायसेंस लेते हैं।परंतु प्रशासनिक अधिकारी दल-बल के साथ हमारी दुकानों पर आकर हमें बदनाम करते हैं।वही फर्टीलाइजर एसोसिएशन ने दुकान बंद रखने की चेतावनी भी दी हैं।गौरतलब हैं कि शहर में हर साल कई फर्टीलाइजर दवा विक्रेता ऊंचे दाम में यूरिया बेचा करते हैं।परंतु कृषी विभाग कार्यवाही के नाम पर केवल वसूली अभियान चलाया करता हैं।वही आम किसानों का कहना हैं कि प्रशासन किसान हित में कार्य कर रहा हैं।वही कीटनाशक विक्रेताओं का कहना हैं कि सभी सदस्य इस ज्ञापन से सहमत नहीं हैं।कुछ लोग अपने फायदे के लिए नकली दवाइयां किसानों को बेच रहे हैं
यह लोग अपने मतलब के लिए एसोशिएसन का उपयोग किया करते हैं।यह वही दुकानदार हैं।जो यूरिया-फर्टीलाइजर को ऊंचे दाम पर बेचते हैं।वही SDM मदन सिंह
रघुवंशी का कहना हैं कि वह पूरे नियम के साथ किसान हित में कार्यवाही कर रहे हैं।इस तरह से कोई भी यूनियन का डर हमें नहीं बता सकता हैं।

No comments

Powered by Blogger.