पिपरिया में भाजपा कार्यकर्ताओं को बांटे गए भोजन की क्वालिटी थी खराब,सांसद से हुई शिकायत!

पिपरिया में भाजपा कार्यकर्ताओं को बांटे गए भोजन की क्वालिटी थी खराब,सांसद से हुई शिकायत!

पिपरिया-:मतदान दिवस पर मतदान केंद्रों के बाहर और भीतर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को जो भोजन बंटा जाता हैं।इस बार उस भोजन पैकेटों की क्वालिटी बहुत ही खराब थी।जिन कार्यकर्ताओ के हाथ में यह भोजन पैकेट आये उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया।गुस्साए कार्यकर्ताओ का कहना था कि 45-46 डिग्री तापमान में कार्यकर्ता अपना पसीना पार्टी प्रत्याशी के लिए बहा रहा हैं।परंतु मौका परस्त नेता कार्यकर्ताओ को मतदान के दिन भी अच्छा भोजन नहीं करा पा रहे हैं।इससे ज्यादा शर्म की बात हो ही नहीं सकती हैं।वही भाजपा सूत्रों के अनुसार पूड़ी के पैकेट 12 रुपये प्रति पैकेट के हिसाब से बनवाएं गए थे।जिनमें पूड़ी और सब्जी की मात्रा काफी कम थी।वही कार्यकर्ता का कहना हैं कि 12 रुपये में तो ढंग का समोसा नहीं आता हैं।पार्टी पूड़ी खिलाना चाह रही हैं।कई स्थानों पर तो कार्यकर्ताओ को भूखा भी रहना पड़ा हैं।क्योंकि कार्यकर्ताओ के मान से पूड़ी पैकेट कम भी पहुंचाए गए हैं।भाजपा सूत्र बताते हैं कि पूड़ी बनवाने का ठेका विधायक गुट के चहेते एक "छुट्ट भैया" नेता ने लिया था।इस नेता की इसी कार्यप्रणाली से कई बार विधायक गुट की किरकिरी हो चुकी हैं।परंतु इसके बाद भी वह भाजपा नेताओं की आंख का तारा बना हुआ हैं।जिससे मूल कार्यकर्ता भारी नाराज हैं।
* एक्सपायरी डेट का नमकीन भी दिया *
भाजपा कार्यकर्ताओं को बांटे गए इन्ही भोजन पैकेटों में एक्सपायरी डेट का नमकीन पैकेट भी रखा गया था।जो की कार्यकर्ताओ ने नहीं खाया।कई कार्यकर्ताओ ने तो सीधे सांसद राव उदय प्रताप सिंह को मोबाइल पर घटिया भोजन क्वालिटी की शिकायत दर्ज कराई हैं।सांसद ने कई कार्यकर्ताओ से इस अव्यवस्था के लिए माफी मांगते हुए मतदान बाद जानकारी लेने की बात कही हैं।वही भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना हैं कि एक्सपायरी नमकीन को खा कर हम बीमार भी हो सकते थे।
*भाजपा में पैसों की नहीं हैं कमी *
भारतीय जनता पार्टी के पास लोक सभा चुनाव में पैसों की कोई कमी नहीं रही हैं।केंद्रीय चुनाव कमेटी से भी उम्मीदवार राव उदय प्रताप सिंह को अच्छा खासा फण्ड मिला हैं।वही स्वयं राव साहब ने भी घर से लाखों रुपया चुनाव में खर्च किया हैं।परंतु इसके बाद भी फण्ड बचाने के चक्कर में ऐसे "छुट्ट भैया नेता"पूरी पार्टी की किरकिरी कराने में लगे हैं।सांसद उदय प्रताप सिंह ने तो भोजन क्वालिटी को अच्छा से अच्छा रखने की हिदायत दी थी।परंतु स्थानीय कर्णधारो ने उनकी बात को अनसुना कर फण्ड बचाने में ज्यादा विश्वास रखा हैं।

No comments

Powered by Blogger.