भविष्य के अधिकारियों ने घूमा गांव,जानी योजनाओं की सच्चाई!

भविष्य के अधिकारियों ने घूमा गांव,जानी योजनाओं की सच्चाई!

पिपरिया-:राज्य स्तरीय अधिकारियों की ट्रेनिंग ले रहे 5 डिप्टी कलेक्टर एवं 5 DSP ने पिपरिया के गांव सिंगनामा का दौरा किया।इस दौरान इन ट्रेनी अधिकारियों ने गांव वालों से बात कर मनरेगा सहित आवास योजनाओं के विषय में विस्तार से जानकारी लेते हुए सरकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत को समझा हैं।भोपाल की प्रशासन अकादमी से आये इन ट्रेनी अधिकारी में डिप्टी कलेक्टर हर्षल चौधरी,रचना शर्मा, राजनंदनी शर्मा,रवींद्र परमार,लक्ष्मी नारायण गर्ग,वही DSP विवेक गौतम,नीलेश्वरी डावर, रवि सोनेर,राजेश्वरी कौरव,सौरभ तिवारी शामिल हैं।ट्रेनिंग ले रहे इस दल के कैप्टन हर्षल चौधरी ने बताया कि अकादमी में ट्रेनिंग के बाद मैदानी ज्ञान लेने हम गांव में निकले हैं।वही इस दल ने SDM मदन रघुवंशी से पिपरिया में मुलाकात कर प्रशासनिक बारीकियों को समझा हैं।जब यह दल SDM से मिलने आया तो SDM एक कीटनाशक दवा से दुकान की जांच कर रहे थे।SDM रघुवंशी ने इस जांच प्रक्रिया को भी सभी सदस्यों को समझाया।ट्रेनी अफसरों का दल कृषी मण्डी भी पहुंचा जंहा सरकारी गेंहू खरीदी से ले कर गेंहू परिवहन सहित मण्डी टेक्स और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा ले कर प्रशासन के कार्यो को समझा हैं।

No comments

Powered by Blogger.